Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जलधारा को रोककर मौरंग कारोबारियों ने बनाया अवैध पुल

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 06 May 2021 05:17 PM (IST)

    संवाद सूत्र जसपुरा भीषण गर्मी के बीच बुंदेलखंड की प्रमुख नदियों में शामिल चंद्रायल की जलधारा क ...और पढ़ें

    Hero Image
    जलधारा को रोककर मौरंग कारोबारियों ने बनाया अवैध पुल

    संवाद सूत्र जसपुरा : भीषण गर्मी के बीच बुंदेलखंड की प्रमुख नदियों में शामिल चंद्रायल की जलधारा को रोकर मौरंग कारोबारियों ने अवैध पुल बना डाला। किसी को कानों-कान भनक तक नहीं लगी। कारोबारी मौरंग का खनन व निकासी धड़ल्ले से कर रहे हैं। प्रशासन मामले से अंजान बना है। एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। जलीय जीव मर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंद्रायल नदी में बने रपटे से हटकर परिवहन करने के लिए बनाए गए अवैध पुल व नदी की जलधारा को प्रभावित करने से जलीय पर्यावरण भी प्रभावित हो रहा है। जिसके चलते आलोना पंप कैनाल ठप पड़ा है। केन नदी के तटवर्ती हिस्सों में जल संकट बढ़ा रहा है। पड़ोहरा में बालू खनन से चंद्रायल व केन नदी का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। नदी की जलधारा पर किए जा रहे नियंत्रण के कारण नदी सूखने की कगार पर है। स्थिति यह है कि लीज सीमा को धता बताते हुए नदी की धारा को कई जगहों पर रोककर ट्रकों को बीच नदी में ले जाने के लिए अस्थाई पुल बनाया गया है। बालू खदान चंद्रायल नदी के पश्चिमी तट के पास है लेकिन वर्तमान में खादान सीमा से काफी दूर नदी के पूर्वी तट तक नदी के बीच में खनन किया जा रहा है। मामले से लेखपाल, बीट सिपाही से लेकर उच्चाधिकारी तक अंजान बने हैं। कहा जा रहा है जिस दिन से यह कार्य शुरू हुआ प्रतिदिन की वीडियो रिकार्डिंग देखी जा रही है। आधा दर्जन मशीनों से नदी की धारा को बंद करने का कार्य किया गया है। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के स्पष्ट निर्देश और एनजीटी के सख्त हिदायत के बावजूद लगातार चंद्रायल नदी की अविरलता को प्रभावित किया गया है। समाजसेवी ओम दीक्षित ने बताया कि नदी की धारा रोकने से नदी की वास्तविक स्थिति परिवर्तित होने लगती है।

    -अभी नदी की धारा रोकने या अवैध पुल बनाने की जानकारी मुझे नहीं है। मौके पर जाकर देखते हैं। अगर यह स्थिति है तो कार्रवाई की जाएगी। -रामकुमार, एसडीएम पैलानी।