थाने से कुछ दूरी पर लगी आग, तीन गुमटियां जलकर राख
संवाद सूत्र गिरवां बस स्टैंड के पास शुक्रवार रात अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आकर
संवाद सूत्र, गिरवां : बस स्टैंड के पास शुक्रवार रात अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आकर तीन गुमटियां जलकर राख हो गईं। दुकानदारों का हजारों रुपये का सामान जल गया। थाने से चंद कदम दूर हुई घटना के बाद भी पुलिस काफी देरी से पहुंची, जिसको लेकर लोगों में आक्रोश है। फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पहले ग्रामीणों आग पर काबू पा लिया। दुकानदारों ने साजिशन आग लगाने की आशंका जताई है।
थाने से कुछ दूरी पर बाजार है। यहां कतार से गुमटियां भी लगी हैं। बस स्टैंड के पास रात करीब आठ बजे एकाएक आग भड़क उठी। तीन गुमटियां उसकी चपेट में आ गईं। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और आग पर पानी डालना शुरू किया। काफी देर बाद थानाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला टीम के साथ पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। अग्निशमन दस्ता पहुंचने के पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। दुकानदारों का आरोप था कि पर्व में भी पुलिस नजर नहीं आई। करीब छह माह पहले भी संदिग्ध हालात में आग लगी थी, जिसमें कई दुकानें चपेट में आई थीं और लगभग 15 लाख का नुकसान हुआ था। उस घटना का भी आज तक पर्दाफाश नहीं हो सका है। इस बार भी किसी के द्वारा साजिशन आग लगाने की आशंका है।
बुझाने में झुलसा दुकानदार
अंडे की दुकान चलाने वाले फईम खान आग बुझाने के दौरान झुलस गए, जिनका निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। फईम के मुताबिक करीब पचास हजार का नुकसान हुआ है। गनीमत थी कि गैस सिलिडर नहीं फटा। लवलेश कुमार ने पांच और लालजी दुबे ने दस हजार के नुकसान की बात कही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।