Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेलर ने सिलाई सीखने आई महिला से किया दुष्कर्म, बोला- फोटो इंटरनेट पर कर दूंगा वायरल

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 08:04 PM (IST)

    बादां से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक टेलर ने सिलाई सीखने वाली महिला को बहाने से घर बुलाकर दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपित ने उसकी आपत्तिजनक फोटो खींच ली। घटना के बारे में किसी से बताने पर फोटो प्रचलित कर पीड़िता को बदनाम करने की धमकी दी।

    Hero Image
    टेलर ने सिलाई सीखने वाली महिला के साथ किया दुष्कर्म। जागरण

    जागरण संवाददाता, बांदा। टेलर ने सिलाई सीखने वाली महिला को बहाने से घर बुलाकर दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपित ने उसकी आपत्तिजनक फोटो खींच ली। घटना के बारे में किसी से बताने पर फोटो प्रचलित कर पीड़िता को बदनाम करने की धमकी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही लगातार यौन शोषण करने लगा। पति ने आरोपित के घर में उलाहना दिया तो चार लोगों ने घर में घुसकर उनकी पिटाई कर दी। मुहल्ला छोड़कर जाने की धमकी दी। एसपी के आदेश पर पुलिस ने दुष्कर्म आरोपित समेत चारों हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

    नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मुहल्ला निवासी 24 वर्षीय महिला पड़ोसी टेलर नफीस के घर पर सिलाई का काम सीखने जाती थी।21 जुलाई की सुबह 11 बजे करीब नफीस ने महिला को मोबाइल से फोन कर जरूरी काम के बहाने से अपने घर बुलाया।

    महिला जब उसके घर गई तो टेलर के अलावा उसके घर में कोई नहीं था। टेलर उसे पकड़कर कमरे में जबरदस्ती घसीटकर ले गया। जहां उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि घटना के समय वह आरोपित को रोकती व गिड़गिड़ाती हुई मना करती रही लेकिन उसने एक नहीं सुनी।

    फोटो इंटरनेट में डालने की धमकी

    फोटो खींच ली और कहा कि यदि इस बारे में किसी को बताया तो तुम्हारी फोटो इंटरनेट मीडिया में प्रचलित करके तुझे बदनाम कर डालूंगा। इससे वह बहुत डर गई। लोक-लाज के भय से किसी को कुछ नहीं बताया। इसके बाद टेलर नफीस अक्सर उसे फोन करता था और उसके साथ दुष्कर्म करता था। बाद में वह छह दिन के लिए अपने मायके हमीरपुर जनपद के एक गांव चली गयी तो नफीस रोज फोन करके उसे परेशान करने लगा। 23 अगस्त को वह मायके से लौटकर शहर स्थित घर आई। अपने पति को सारी घटना बताई। जिसमें पति ने नफीस व उसके स्वजन से इस बारे में शिकायत की। जिसमें आरोपित व उसके स्वजन ने पति को गाली देते हुए भगा दिया।

    इसके अगले दिन 24 अगस्त की शाम पांच बजे नफीस उसका भाई शफीक , जावेद, बबली उर्फ तरन्नुम निशा व अमना उसके घर में घुस आए। सभी गाली-गलौज करने लगे। उसने जब मना किया तो सभी लोगों ने जान से मारने की नीयत से उसे लात-घूसों से पीटकर जमीन पर गिरा दिया। पति बचाने दौड़ा तो शफीक और नफीस ने उसे भी पकड़कर लात-घूसों से पीटकर गिरा दिया। और घर का सारा समान बिखेर डाला।

    आरोपितों ने दी मुहल्ला छोड़कर जाने की धमकी

    जाते समय सभी आरोपितों ने कहा कि यह मुहल्ला छोड़कर चले जाओ नहीं तो तुम लोगों को जान से मार देंगे। हमारी पहुंच ऊपर तक है हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। पीड़िता ने एसपी को अपना दुखड़ा सुनाया कि घटना के बाद उसने कोतवाली नगर में शिकायत की। लेकिन पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की।

    एसपी से बताया कि उसके परिवार के साथ आरोपित कोई भी अप्रिय घटना कर सकते हैं। एसपी पलाश बंसल ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। हालांकि प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ है। मामले की पूरी जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner