जागरण संवाददाता, बांदा। गर्मी की छुट्टियों में परिषदीय विद्यालयों के छात्र अब पढ़ाई से दूर नहीं रहेंगे। उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग ने बच्चों की निरंतर सीखने की प्रक्रिया को बनाए रखने के लिए अभिनव पहल करते हुए स्विफ्टचैट ऐप के जरिए चैटबाट आधारित पढ़ाई शुरू की है। इस सुविधा का लाभ जनपद के कक्षा 4 से 8 तक के करीब 1.50 लाख छात्र उठा सकेंगे।
स्विफ्टचैट ऐप पर छात्रों और शिक्षकों के लिए विशेष रूप से डिजिटल शैक्षणिक सामग्री अपलोड की गई है। जिससे छात्र घर बैठे आसानी से पढ़ाई कर सकें। यह सामग्री इंटरैक्टिव है और चैटबाट के माध्यम से सवाल-जवाब के रूप में छात्रों को मार्गदर्शन देती है।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा डायट प्राचार्य और बीएसए को पत्र भेजकर निर्देशित किया गया है कि वे छात्रों और अभिभावकों को इस ऐप के प्रति जागरूक करें और इसका अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करें। यह ऐप न केवल पढ़ाई को रोचक बनाएगा बल्कि छात्रों की स्वयं से सीखने की आदत को भी बढ़ावा देगा।
शिक्षा विभाग का मानना है कि छुट्टियों में भी यह पहल बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखेगी। इसके साथ ही चैटबाट के माध्यम से शिक्षण योजना, कार्य पुस्तिकाएं, रिमीडियल शिक्षण सामग्री व वीडियो आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इन वीडियो के माध्यम से बच्चों को कांसेप्ट स्पष्ट करने में सहायता मिलेगी।
स्विफ्टचैट ऐप पर उपलब्ध विभिन्न चैटबाट के माध्यम से गणित, विज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी के साथ-साथ अन्य विषयों पर लर्निंग आउटकम आधारित पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। यह राज्य के पाठ्यक्रमानुसार ही है।
परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को उपयोग के लिए शिक्षक सहायक चैटबाट के माध्यम से लर्निंग आउटकम आधारित वर्कशीट लेसन प्लान एवं उपचारात्मक वीडियो भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
ये हैं चैटबाट
निपुण भारत क्विज : एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार कक्षा चार से आठवीं तक में पढ़ाए गए पाठ्यक्रम के आधार पर विद्यार्थी घर पर सभी विषयों से संबंधित लर्निंग आउटकम आधारित प्रश्नों पर अभ्यास कर सकेंगे।
मैथ प्रक्टिस बाट : बच्चे गणित के अभ्यास करने के लिए सभी पाठ्यक्रम बिंदुओं पर आधारित प्रश्नों पर अभ्यास कर सकते हैं।
वीडियो लाइब्रेरी बाट : चार से आठवीं तक कक्षा में पढ़ाए जा रहे विभिन्न विषयों पर विद्यार्थी ज्ञानवर्धक एवं रोचक वीडियो देख सकते हैं।
डाउटनट बाट : गणित और विज्ञान विषय के कठिन प्रश्नों का हल वीडियो के माध्यम से कर सकेंगे।
“गर्मी की छुट्टियों में बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए स्विफ्टचैट ऐप एक उपयोगी माध्यम है। हमने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि वे छात्रों और अभिभावकों को इस ऐप के प्रति जागरूक करें और उन्हें नियमित रूप से इसका उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। इस ऐप की सहायता से बच्चे घर बैठे अपनी कक्षा के अनुरूप पढ़ाई कर सकते हैं और शिक्षक भी उनकी प्रगति पर नजर रख सकते हैं।” - अव्यक्त राम तिवारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।