स्वामी अवधूत महाराज ने भंडारे के साथ साधु-संतों को दी विदाई
संवाद सहयोगी बबेरू (बांदा ) सिमौनी के मौनी बाबा धाम में भंडारे व मेले के अंतिम दिन भक्तों का

संवाद सहयोगी, बबेरू (बांदा ) : सिमौनी के मौनी बाबा धाम में भंडारे व मेले के अंतिम दिन भक्तों का सागर जयकारों के साथ आस्था की हिलोरे लेता रहा। स्वामी अवधूत महाराज ने पूजा-अर्चना व जयकारे के साथ भंडारा का शुभारंभ किया। इसके बाद साधु संतों को प्रसाद ग्रहण कराने के बाद विदाई दी गई। स्वामी जी ने उन्हें कंबल और प्रसाद देकर विदा किया। मेले के अंतिम दिन भारी भीड़ उमड़ी। सभी ने पावन मिट्टी को सिर माथे पर लगाया और प्रसाद ग्रहण किया।
सिमौनी धाम में चल रहे सात दिवसीय मेले व तीन दिवसीय भंडारे के अंतिम दिन सुबह सात बजे स्वामी जी ने मधुबन में आए हुए सभी संतो को काउंटर पर बुलाकर हनुमान चालीसा का पाठ व वीर हनुमान के जयकारे लगवाए। इसके बाद आमजन को प्रसाद वितरण का काम शुरू हो गया।
---------
हर बात से बेफिक्र इरादा है ईश्वर से मिलन का
मधुवन में संत महात्माओं के चिमटे खनक रहे थे। सितार के सुरीले सुरों के बीच जब कीर्तन और जयकारे गूंजते हैं तो मधुवन गुलजार हो उठता है । धूनी रम गयी है । न तो कोई फिक्र है न किसी बात का गिला शिकवा। बस इरादा तो आत्मा का परमात्मा से मिलन का है। अध्यात्म की विधाओं के इस महासंगम में कोई साधु संत धुनीराम रहा है तो कोई चिमटा बजाने में मगन है या फिर हठयोग का तप करके आराध्य का स्मरण कर रहे हैं । मधुबन में संतों के समागम में आध्यात्मिक की अनुपम छटा बिखर रही थी। त्याग तपस्या घर-परिवार ग्रहस्थी का मायाजाल छोड़कर संत वेश में आए इन महात्माओं की विधाएं भले ही एक दूसरे से अलग हों, पर सबका उद्देश्य एक है ईश्वर की लगन में मगन होने का।
------------------
ग्रामीणों ने मेले में जमकर की खरीददारी
संवाद सहयोगी बबेरू : सिमौनी धाम में सात दिवसीय मेला व भंडारे में दर्शनार्थियों ने जमकर खरीददारी की । मेले में प्रयागराज की स्पेशल हैंडलूम एपो ने करीब 40 स्टाल लगाए हैं। शुक्रवार को सहायक आयुक्त प्रयागराज सिद्धार्थ सिंह, मेला प्रभारी विमल कुमार कश्यप ने काउंटरों का निरीक्षण किया। साथ में ज्ञान प्रकाश सिंह पटेल भी मौजूद रहे । इसी तरह तरह तरुण ग्राम विकास समिति कानपुर ने भी कई स्टाल लगवाए हैं। इनमें आयोजक डीके पांडेय मौजूद रहे।
--------
राजा बुंदेला ने मेले में पहुंच स्वामी जी का लिया आशीर्वाद
बांदा : मौनी बाबा धाम में आयोजित तीन दिवसीय विशाल भंडारे के तीसरे दिन शुक्रवार को बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राजा बुंदेला पहुंचे। उन्होंने मौनी बाबा आश्रम में स्वामी अवधूत महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं भंडारे का प्रसाद चखा। उन्होंने कहा कि यह पावन माटी है। यहां कदम रखना ही सौभाग्य की बात है। वह खुद को धन्य मान रहे हैं। इस दौरान भाजपा नेता राजेश द्विवेदी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय विक्रम सिंह, बच्चा सिंह काजी टोला तथा भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।