Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांदा में इंटरनेशनल ट्रेड शो की तर्ज पर कल से पंडित जेएन कॉलेज में लगेगा स्वदेशी मेला

    Updated: Wed, 08 Oct 2025 01:56 PM (IST)

    दीपावली से पहले बांदा में उद्यमिता विभाग स्वदेशी मेले का आयोजन कर रहा है। 9 से 18 अक्टूबर तक पंडित जेएन कॉलेज मैदान में यह मेला लगेगा। मेले में स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी होगी जिसमें विभिन्न विभागों के स्टाल होंगे। इसका उद्देश्य हस्तशिल्प कारीगरों और उद्यमियों को प्रोत्साहन देना है। लोगों से मेले में आकर खरीदारी करने की अपील की गई है।

    Hero Image
    इंटरनेशनल ट्रेड शो की तर्ज पर कल से पंडित जेएन कालेज में लगेगा स्वदेशी मेला।

    जागरण संवाददाता, बांदा। दीपावली से पहले हर जिले में उद्यमिता विभाग द्वारा आयोजित किए जाने मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बीते सप्ताह मुख्यमंत्री ने मेले को लेकर निर्देश दिए थे। मेले में स्थानीय स्तर पर होने वाले उत्पादों की एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिसमें से माटी कला, हथकरघा, रेशम, सीएम युवा, ग्रामीण आजीविका मिशन समेत विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन विभाग दीपावली पर नौ से 18 अक्टूबर तक पंडित जेएन कालेज मैदान में स्वदेशी मेले का आयोजन करेगा। मुख्यमंत्री ने बीते दिनों ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तरह सभी जिलों में स्वदेशी मेले आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।

    जिससे हस्तशिल्प कारीगरों व उद्यमियों को स्थानीय स्तर पर उत्पादित किए जा रहे उत्पादों का बिक्री के साथ प्रचार प्रसार किया जा सके। स्वदेशी मेले में उद्योग विभाग खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, माटी कला बोर्ड, हथकरघा, रेशम विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, सीएम युवा, ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आदि के लाभार्थियों, वित्त पोषित इकाइयों, स्वयं सहायता समूहों को निश्शुल्क स्टाल उपलब्ध कराए जाएगें।

    संस्कृति विभाग व युवा कल्याण विभाग के सहयोग से सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। विभाग ने जिले भर के लोगों से एक बार यहां आकर उत्पादों को देखने समझने व खरीदने की अपील की है।

    मेला लगने से लोगों को कम से कम से जिले में हो रहे उत्पादों के बारे में जानकारी हो सकेगी। साथ ही विभिन्न वस्तुओं की खरीदारी के लिए एक स्थान मिल सकेगा।

    सुनीता, महिला आजीविका मिशन

    लोगों को खरीदारी के साथ जिले उत्पादों के लिए बाजार मिलेगा। छोटे उद्यमी भी प्रोत्साहित होंगे। मेले का आयोजन एक सराहनीय कदम है। अधिक से अधिक लोगों को मेले में आना चाहिए।

    सुरेश कुमार, माटी कला 

    पंडित जेएन कालेज में स्वदेशी मेले का आयोजन शुरू हो रहा है। यह 18 अक्टूबर तक चलेगा। विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए जाएंगे। जिससे विभिन्न उत्पादों को लोग खरीदारी कर सकेगें। लोगों से अपील है कि एक बार यहां अवश्य आएं।

    गुरुदेव, उपायुक्त उद्यम प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विभाग, बांदा