संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का समय बदला, डेढ़ घंटे बढ़ाया
जागरण संवाददाता बांदा ट्रेन से दिल्ली जाने वालों को अब आसानी होगी। सांसद की पहल पर संपर्क

जागरण संवाददाता, बांदा : ट्रेन से दिल्ली जाने वालों को अब आसानी होगी। सांसद की पहल पर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के संचालन में बदलाव किया गया है। 15 फरवरी से ट्रेन नई समय सारणी के हिसाब से अब करीब डेढ़ घंटे बाद आएगी। जिससे निजामुउद्दीन स्टेशन अब सुबह ट्रेन समय से पहुंचेगी।
मानिकपुर से निजामुउद्दीन स्टेशन जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का अभी समय शाम को बांदा आने का समय छह बजकर तीस मिनट है। ट्रेन में करीब 200 यात्रियों का बांदा स्टेशन से रोजाना सफर करते हैं। जिसमें ट्रेन दिल्ली के निजामुउद्दीन स्टेशन दूसरे दिन सुबह करीब 3:30 बजे पहुंचती है। सुबह जल्दी निजामुउद्दीन स्टेशन ट्रेन के पहुंचने से यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता था। 15 अगस्त को ध्वजारोहण के समय स्थानीय लोगों ने सांसद आरके सिंह पटेल से ट्रेन के संचालन का समय बदलवाने की मांग उठाई थी। जिसमें सांसद ने जल्द ही इसका समय बदलाने का आश्वासन दिया था। सांसद ने रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के लिए इसमें पत्र लिखा था। जिसमें रेलवे बोर्ड ने ट्रेन के संचालन के समय में बदलाव किया है। ट्रेन अब 15 फरवरी से बांदा स्टेशन शाम को 7:55 बजे आएगी। पांच मिनट ट्रेन रुकने के बाद यहां से रवाना होगी। जो कि निजामउद्दीन स्टेशन सुबह 5:30 बजे पहुंचेगी। इससे अब यात्रियों की रात की नींद नहीं खराब होगी। सुबह ट्रेन के पहुंचने से यात्री स्टेशन से अपने गंतव्य को समय पर रवाना हो सकेंगे। स्टेशन प्रबंधक एके कुशवाहा ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए संचालन के समय में बदलाव किया गया है। लेकिन निजामुउद्दीन से वापसी आने वाली ट्रेन अपने पहले के निर्धारित समय पर ही चलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।