एसपी कार्यालय के परिसर में किन्नरों में चले-लात घूंसे, मचा हंगामा; हार्मोन बदलकर किन्नर बनाने का आरोप
यूपी के बांदा में एक विवादित मामला सामने आया है जहां कुछ किन्नरों पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने यातनाएं देने के साथ ऑपरेशन कर लिंग परिवर्तन कराने व दवा देकर हार्मोन बदलते हुए किन्नर बनाने का प्रयास किया। पुलिस ने किन्नर धीरू उर्फ कटरीना के विरुद्ध अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और जांच कराई जा रही है।

जागरण संवाददाता, बांदा। यातनाएं देने के साथ ऑपरेशन कर लिंग परिवर्तन कराने व दवा देकर हार्मोन बदलते हुए किन्नर बनाने के आरोप का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
कई दिनों से मामले में शिकवा-शिकायतें चल रही थीं, लेकिन बुधवार को समाजसेवी शालिनी पटेल व स्वजन के साथ एसपी कार्यालय शिकायत करने गए आरोप लगाने वाले पक्ष व दूसरे किन्नर पक्ष के बीच जमकर लात-घूंसे व चप्पल चली।
पुलिस की डांट-डपट से हुए शांत
गाली-गलौज व तालियों के बजाने से हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह डांट-डपटकर मामले को शांत कराया। पिटाई के विरोध में जबरन किन्नर बनाए गए पक्ष ने अशोक लाट के नीचे धरना देकर नारेबाजी शुरू कर दी। देर शाम तक पुलिस अधिकारी उन्हें समझाने का प्रयास करते रहे हैं।
वहीं, दूसरे किन्नर गुट का आरोप है कि उन पर झूठा आरोप लगाकर फंसाने की साजिश की जा रही है, जिसको लेकर उनमें आक्रोश है। अतर्रा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के तीन किन्नर अपने परिजनों के साथ बुधवार शाम करीब साढ़े तीन बजे पुलिस कार्यालय शिकायत करने गए थे।
नशीली दवाएं खिलाकर ऑपरेशन का आरोप
आरोप है कि किन्नरों ने उन्हें नशीली दवाएं खिलाकर ऑपरेशन कराकर कानपुर में लिंग परिवर्तन कर दिया है। अपने जैसा बनाने के लिए अपहरण कर उन्हें बंद कमरे में यातनाएं दीं। इतना ही नहीं उन्हें हार्मोन परिवर्तित करने की भी हाई डोज दवा खिलायी गई।
वहीं, एक अन्य युवक के परिजनों का आरोप था कि उसे किन्नर बनाने के लिए अगवा किया गया। जब उसे किन्नर बनाने के लिए ले जाया जा रहा था तो वह अपनी जान बचाकर किसी तरह भाग आया है।
किन्नरों के गुट ने की पिटाई
तीन किन्नर व एक अन्य युवक की ओर से शिकायत करने की जानकारी होने पर दूसरा किन्नर गुट भी एसपी कार्यालय परिसर पहुंच गया। दोनों पक्ष के बीच मारपीट व गुत्थम-गुत्था शुरू हो गई।
बाद में पहुंचे किन्नरों की संख्या ज्यादा दी थी। इससे जमकर उन्होंने पिटाई कर दी। हालांकि, दूसरी ओर से भी बचाव में चप्पल व घूंसे चलाए गए। पुलिस अधिकारियों के आदेश पर सीओ व अन्य कोतवाली के पुलिस कर्मियों ने पहुंचकर मामले को शांत कराया।
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
अशोक लाट के नीचे बाद में अनशन पर बैठे किन्नरों व उनके परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करना शुरू कर दिया। कोतवाली निरीक्षक पंकज सिंह उन्हें समझाने का प्रयास करते रहे।
सीओ अतर्रा प्रवीण कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच कराकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि पुलिस कार्यालय परिसर में मारपीट करने वाले अज्ञात किन्नरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। वहीं अतर्रा थाना प्रभारी कुलदीप कुमार का कहना है कि अलग-अलग तहरीरों के हिसाब से किन्नर धीरू उर्फ कटरीना निवासी गहबर थोक बिसंडा के विरुद्ध अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।