Banda News: बांदा में मुठभेड़ में लूट के आरोपित के पैर में लगी गोली, पुलिस ने अस्पताल में भर्ती
यूपी के बांदा में गोली मार 80 हजार रुपये की लूट में शामिल एक अपराधी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया उसके पैर में गोली लगी है। उसका दूसरा साथी जंगल के रास्ते फरार हो गया। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सूचना मिली कि मजदूर ठेकेदार को गोली मार लूट करने वाले अपराधी चकिया पुल के पास से गुजरने वाले हैं।

जेएनएन, बांदा। गोली मार 80 हजार रुपये की लूट में शामिल एक अपराधी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया, उसके पैर में गोली लगी है। उसका दूसरा साथी जंगल के रास्ते फरार हो गया। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सूचना मिली कि मजदूर ठेकेदार को गोली मार लूट करने वाले अपराधी चकिया पुल के पास से गुजरने वाले हैं।
इसके बाद कांबिंग कर रुकने को कहा गया तो अपराधियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में जीतू नामक अपराधी के पैर में गोली लगी है। उसका साथी फरार हो गया। लूटी गई 51 हजार की रकम व चोरी की बाइक बरामद की गई है। 24 घंटे के अंदर खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।
बदौसा थानांतर्गत ग्राम नांदनमऊ की नहर पुलिया के नजदीक ठेकेदार कमासिन के कोर्रा बुजुर्ग निवासी ठेकेदार मोतीलाल पुत्र स्व. खेल्ला सुल्तानपुर जनपद हिसार (हरियाणा ) में ईट पथाई का कार्य करता है। मंगलवार की शाम लगभग तीन बजे वह मजदूर लेने के लिए गांव से नगला पुरवा जा रहा था। बाइक में भतीजा राजेंद्र व राजबहादुर भी थे।
नांदनमऊ गांव की नहर पुलिया से लगभग दो सौ मीटर आगे बाइक से आए दो अज्ञात बदमाशो ने दाहिने पैर की जांघ में गोली मारकर मजदूरों को देने के लिए 80 हजार रूपये लूट लिए थे। छीन कर चले गए। तहरीर देकर बताया था कि घटना के समय भतीजा राजेंद्र व राजबहादुर भयभीत होकर मौके से हट गए थे। थानाध्यक्ष अनिल कुमार साहू ने बताया था कि तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ लूट की प्राथमिकी दर्ज हुई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।