Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banda News: तेज रफ्तार लोडर ने बाइक सवारों को मारी टक्‍कर, एक की मौत; चार घायल

    बांदा-प्रयागराज हाईवे पर एक लोडर ने बाइक सवार राजमिस्त्री को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। भागने के दौरान लोडर ने एक और बाइक को टक्कर मारी जिससे चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और लोडर चालक की तलाश कर रही है। मृतक राजमिस्त्री कामतानाथ अनुरागी अपने परिवार का भरण पोषण मजदूरी से करता था।

    By vimal pandey Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 13 Jun 2025 02:41 PM (IST)
    Hero Image
    लोडर की टक्‍कर से बाइक सवार एक शख्‍स की मौत।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सहयोगी, अतर्रा। सब्जी खरीदने मजदूरों के साथ आ रहे बाइक सवार राजमिस्त्री को बालू भरी अनियंत्रित लोडर ने टक्कर मार दी। घटना के बाद भागने के दौरान लोडर ने आगे दूसरी बाइक को टक्कर मार नो एंट्री में भारी वाहनों की भीड़ में निकल गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।जहां डाक्टर ने राजमिस्त्री को मृत घोषित किया।जबकि अन्य चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बाइक चालक राजमिस्त्री हेलमेट नही पहने रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिसंडा के ग्राम हस्तम निवासी राजमिस्त्री 40 वर्षीय कामतानाथ अनुरागी राजमिस्त्री का कार्य करता रहा है।राजमिस्त्री थानाक्षेत्र के गडरा नाला स्थित अरोड़ी माता मंदिर में चल रहे सुंदरीकरण में मजदूरी करता रहा है।वहीं महोबा जिला के ग्राम रेवइ-सुकौरा निवासी 36वर्षीय अरविंद व 50वर्षीय चुनबाद मजदूरी का कार्य करते रहे हैं।उक्त तीनों लोग गुरुवार की रात्रि करीब नौ बजे बाइक से सब्जी खरीदने बाजार आ रहे थे।

    तभी बांदा-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर राजकीय इंजीनियरिंग कालेज के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार बालू भरी लोडर ने टक्कर मार दी और भागने के दौरान 400 मीटर आगे निजी कालेज के पास रिश्तेदार से मिलने जा रहे प्रधान बरेहंडा 35वर्षीय वीरेंद्र कुशवाहा व 30 वर्षीय आदित्य की बाइक को भी सामने से टक्कर मार दी। लोडर चालक घटना के बाद गाड़ी समेत रफूचक्कर हो गया।

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां ड्यूटी में उपस्थित डाक्टर अरविंद ने स्वास्थ्य परीक्षण कर राजमिस्त्री कामता नाथ अनुरागी को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायल मजदूर अरविंद,चुनबाद व ग्राम प्रधान वीरेंद्र, आदित्य को प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय रेफर कर दिया।दिवगंत कामतानाथ भूमिहीन रहा है। मजदूरी से ही परिवार का भरण पोषण करता रहा है।अपने पीछे तीन पुत्र व दो पुत्रियां छोड़ गए। घटना से पत्नी सुशीला समेत स्वजन बेहाल है। थाना प्रभारी ऋषिदेव सिंह का कहना है कि नो एंट्री के दौरान अन्य भारी वाहनों के साथ लोडर निकल गई। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से लोडर की तलाश की जा रही है।