Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए लुक में दिखेंगे पीआरडी कमांडर व हल्का सरदार

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 31 Oct 2020 05:38 PM (IST)

    जागरण संवाददाता बांदा जिले में अब प्रांतीय रक्षक दल के जवान व पदाधिकारी नए लुक में नजर आए

    नए लुक में दिखेंगे पीआरडी कमांडर व हल्का सरदार

    जागरण संवाददाता, बांदा : जिले में अब प्रांतीय रक्षक दल के जवान व पदाधिकारी नए लुक में नजर आएंगे। सेना की तर्ज पर पीआरडी जवान की कंपनियां गठित होंगी। इसमें ब्लाक कमांडर, कंपनी क्वार्टर मास्टर और हवलदार मेजर जवानों की कमान संभालेंगे। इन पदाधिकारियों के चयन की कवायद शुरू हो गई है। कमांडर की वर्दी तीन पट्टी व दो-दो स्टार की होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवा कल्याण विभाग में तैनात प्रांतीय रक्षक दल जवान भले ही उपेक्षा का शिकार हों और होमगार्ड की तर्ज पर ड्यूटी करने के बावजूद बेहद कम मेहनताना बाते हैं, लेकिन सरकार उन्हें अब नए लुक में देखना चाहती है। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल महानिदेशक ने जिला युवा कल्याण अधिकारी को पत्र भेजकर पीआरडी जवानों की कंपनियों का नए सिरे से गठन किए जाने के निर्देश दिए हैं। जिले में चयन समिति का निर्धारण कर पीआरडी में अवैतनिक पदाधिकारियों का चयन किया जाना है। जिले में मौजूदा समय में करीब 700 पीआरडी जवानों की तैनाती है। इसमें करीब दो सौ महिला जवान हैं। इनमें से ज्यादातर ड्यूटी को तरस रहे हैं। दो सौ जवानों की ड्यूटी बैंकों, ट्रैफिक, विश्वविद्यालय व अन्य संस्थानों में लगाई गई है। जिले में आठ विकास खंडों में 105-105 जवानों की नियुक्ति है। पीआरडी जवानों को तीन भागों में बांटा जाएगा। तीन प्लाटून का गठन किया जाएगा। प्रत्येक कंपनी में एक-एक प्लाटून कमांडर का चयन होगा। मंडलीय समिति इनमें से ब्लाक कमांडर, हवलदार मेजर व कंपनी क्वार्टर मास्टर का चयन करेगी। चयन की सूची छह नवंबर तक निदेशालय को भेजी जाएगी। इनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा।

    ---------

    अंकों के आधार पर होगा चयन

    पीआरडी कंपनी में पदाधिकारियों का चयन अंकों के आधार पर किया जाएगा। जवान के उल्लेखनीय कार्य के लिए पांच अंक, शारीरिक मापदंड व टर्न आउट, वर्दी पर पांच अंक, सामाजिक कार्यों में स्वैच्छिक सहयोग व योगदान, वृक्षारोपण, रक्तदान, जान जागरूकता आदि पर तीन, विभागीय कार्यों में स्वैच्छिक सहयोग परतीन, कंप्यूटर जानकारी पर दो, चार पहिया वाहन चलाने की जानकारी पर दो अंक मिलेंगे।

    ------------

    -पीआरडी जवानों में पदाधिकारियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ब्लाक कमांडर की वर्दी अब तीन पट्टी व दो स्टार वाली होगी। कंपनी क्वार्टर मास्टर व हवलदार मेजर की वर्ती में तीन पट्टी व एक स्टार होगा।

    -ब्रजेंद्र कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी, बांदा