UP Police Encounter: बांदा में 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से हुआ घायल
बांदा पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 25000 रुपये के इनामी बदमाश फैजान को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। फैजान गौरिहार-छतरपुर रोड पर पुलिस चेकिंग के दौरान भागने की कोशिश कर रहा था। मुठभेड़ में फैजान के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसके पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। फैजान के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
जागरण संवाददाता, बांदा। फरार आरोपितों की थरपकड़ के लिए एसपी पलाश बंसल के निर्देश पर जनपद में पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। एएसपी शिवराज व सीओ सिटी राजवीर सिंह के नेतृत्व में मटौंध थाना व एसओजी की संयुक्त टीम की ओर से गोवध व तस्करी के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए बुधवार देर रात गौरिहार-छतरपुर रोड पर आलमखोड मोड़ में थाना मटौंध के पास संदिग्धों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान एक संदिग्ध कार में 25000 का इनामी फैजान गौरिहार एमपी सीमा की ओर से मटौंध की ओर कार से आते हुए दिखा। संयुक्त टीम को चेकिंग करते देख कर इनामी आरोपित ने कार मोड़ कर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने कार सवार को संदिग्ध मानकर पीछा किया तो उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया, जिसमें संयुक्त टीम ने अपने बचाव में जवाबी फायरिंग करते हुए इनामिया के पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया। गिरफ्तार आरोपित को संयुक्त टीम ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
पूछताछ में संयुक्त टीम को गिरफ्तार आरोपित से पता चला कि उसके विरुद्ध मप्र, उप्र में पशु क्रुरता व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी जैसे आधा दर्जन मामले पंजीकृत हैं । आरोपित थाना मटौंध में गोवध व तस्करी के मामले में पंजीकृत मुकदमे में 23 दिसंबर 2024 से वांछित चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक बांदा की ओर से आरोपित के विरुद्ध 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
गोली लगने के बाद गिरफ्तार हुए आरोपित फैजान पुत्र असलम खान निवासी ग्राम नजीराबाद रघुराजनगर थाना सिटी कोतवाली जनपद सतना मध्य प्रदेश के पास से पुलिस ने मौके से एक कार तमंचा और दो कारतूसों के साथ दो खोखे बरामद किए हैं।
पुलिस ने मुठभेड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित के विरुद्ध जेल भेजने की कार्रवाई की । मुठभेड़ में गिरफ्तार करने वाली टीम में संदीप कुमार थानाध्यक्ष मटौंध व एसओजी प्रभारी कृष्णदेव त्रिपाठी व उनकी टीम शामिल रही है। एएसपी ने बताया कि मुठभेड़ में आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। उसके साथी की भी तलाश की जा रही है । उसे भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
फरार उसके साथी की हो रही तलाश
\B\Bजागरण संवाददाता बांदा : \Bगोवध व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के 25000 के कार सवार इनामिया को पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। पैर में गोली लगने से घायल आरोपित को पुलिस टीम ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है । उसके पास से तमंचा, कार व कारतूस खोखे बरामद हुए हैं। उसके फरार एक साथी की पुलिस तलाश कर रही है।
गिरफ्तार आरोपित का है अपराधिक इतिहास
इनामिया आरोपित के विरुद्ध यूपी व एमपी के थानों में गोवध व पशु तस्करी के अलावा एनडीपीएस की तस्करी समेत करीब सात मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसके आपराधिक इतिहास को उजागर किया है। आरोपित यूपी और एमपी में सक्रिय रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।