धान लदी ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ा लोडर, चालक जिंदा जला
संवाद सूत्र तिदवारी तिदवारी- पपरेंदा मार्ग पर विपणन शाखा के नजदीक सोमवार रात धान लदी खड़ ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, तिदवारी : तिदवारी- पपरेंदा मार्ग पर विपणन शाखा के नजदीक सोमवार रात धान लदी खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से लोडर भिड़ गया। टक्कर के साथ हल लोडर में आग लग गई। इससे चालक को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका। हादसे में चालक की जलकर मौत हो गई। ट्राली में धान लदा होने से आग बेकाबू हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। लोडर के केबिन में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला गया।
हमीरपुर जिले के ग्राम छानी बाग निवासी श्रवण कुमार सिंह का पुत्र मुकेश कुमार लोडर चलाता था। वह अतर्रा से वापस लौट रहा था, तभी विद्युत सब स्टेशन से आगे बढ़ते ही धान लदी ट्रैक्टर-ट्राली से लोडर भिड़ गया। टक्कर लगते ही आग लग गई और मुकेश केबिन में फंस गया। राहगीरों की सूचना पर सीओ सदर सत्य प्रकाश शर्मा, तिदवारी थाना प्रभारी प्रभुनाथ सिंह पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग बुझाई। तब तक लोडर का ज्यादातर हिस्सा जल चुका था। लोडर के अंदर फंसे चालक का 80 फीसद जला शव बरामद हुआ। रात में ही शिनाख्त के बाद स्वजन को सूचना दी गई।
बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
मुकेश का छोटा भाई राजेंद्र सेन मंगलवार तड़के पहुंचा। राजेंद्र ने बताया कि बड़ा भाई लोडर चालक था। वह सोमवार को बिवार से फर्नीचर का सामान लोड कर अतर्रा गया था। पता चला है कि लौटते समय सामने से आ रहे वाहन से बचने के लिए दूसरी पटरी पर चला गया, तभी हादसा हो गया।
बेटे के सिर से हटा पिता का साया
राजेंद्र ने बताया कि मुकेश के पास केवल दो बीघा खेती है, जिससे किसी तरह दिवंगत मुकेश के पास दो बीघे जमीन है। मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां श्यामा देवी बदहवास हो गईं। पत्नी संगीता का बुरा हो गया। बेटे रूद्र के सिर से पिता का साया हट गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।