Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ससुराल आए दामाद को गांव वालों ने चोर समझकर पीटा, भीड़ में ससुर भी था शामिल, पुलिस के सामने हुई पहचान, फिर…

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 01:32 PM (IST)

    बांदा के पुनाहुर गांव में ससुराल आए एक युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर पीटा और बंधक बना लिया। भीड़ में युवक का ससुर भी मौजूद था लेकिन वह अपने दामाद को पहचान नहीं पाया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि युवक चित्रकूट का रहने वाला पप्पू है और वह अपने दोस्त रमेश के साथ अपनी ससुराल आया था। पुलिस ने दोनों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया।

    Hero Image
    चोर समझकर पकड़े गए दोनों युवक व ग्रामीणों की भीड़। ग्रामीण

    जागरण संवाददाता, बांदा। बिसंडा थाना के ग्राम पुनाहुर में शनिवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ससुराल आए युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर पकड़ पीटते हुए बंधक बना लिया। इतना ही नहीं पुलिस के आने तक पकड़े रखा। उसके साथ एक अन्य युवक भी था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    गांव में घूम रहे दोनों युवकों को संदिग्ध समझकर ग्रामीणों ने चोर मानते हुए पकड़ लिया। देखते ही देखते अफवाह फैल गई कि गांव में चोर घुस आए हैं। ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़ पीटते हुए बंधक बना लिया। पुलिस को सूचना दी। 

    घटना के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। गांव के लोग सहित छोटे छोटे बच्चे अपने अपने मोबाइल से चोर के रूप में पकड़े गए दोनों लोगों की फोटो खींचने लगे। 

    गजब तो तब हुआ जब ग्रामीणों की भीड़ में मौजूद पकड़े गए युवक का ससुर भी खड़ा था, लेकिन काफी अंधेरा और अफरातफरी के बीच वह अपने ही दामाद को पहचान ही नहीं पाया। 

    पुलिस की पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि वह अपनी ससुराल में मिलने के लिए आए हुए थे, लेकिन अंधेरा होने से वह घर का रास्ता भटक गए। पकड़े गए युवकों की पहचान पप्पू पुत्र रामबहादुर व रमेश पुत्र भइयालाल निवासी चित्रकूट के रूप में हुई। 

    बिसंडा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पकड़ा गया युवक पप्पू वास्तव में अपने ससुराल आया हुआ दामाद निकला। वह अपने साथी रमेश के साथ ससुराल पुनाहुर आया हुआ था। ग्रामीणों की गलतफहमी के कारण उसे चोर समझ लिया गया। 

    पुलिस ने दोनों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। इस घटना से गांव में पूरी रात भय का माहौल बना रहा। वही दूसरी ओर ग्रामीणों ने गांव में नियमित गश्त कराए जाने की मांग की है।