Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाली देने से रोका तो सात लोगों ने घर पर किया हमला, लाठी-डंडों से पीटकर किया ये हाल

    Updated: Thu, 09 Oct 2025 03:14 PM (IST)

    एक व्यक्ति को गाली देने पर रोना महंगा पड़ा, जब सात लोगों ने उसके घर पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से लैस हमलावरों ने उसे बुरी तरह पीटा और उसके घर में तोड़फोड़ की, जिससे भारी नुकसान हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, बांदा। बच्चों को गाली देने से मना करने पर पड़ोसी दो भइयों समेत सात लोगों ने मकान में धावा बोल दिया। लाठियों व डंडों से पीटने के साथ मकान में पत्थरबाजी की। जिसमें मां-बेटे समेत परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। सिर फटने व शरीर में अन्य जगह चोटें आने से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने हमलावर आरोपितों के विरुद्ध रिपोर्ट लिखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    कनवारा गांव के दरदा छावनी निवासी गौरा देवी पत्नी नन्हे निषाद की बेटी वंदना के बच्चे एक अक्टूबर की शाम छह बजे घर के बाहर खेल रहे थे। तभी पड़ोसी मूलचंद्र बच्चों को व उसकी बिटिया को गाली- गलौज करने लगा। गौरा ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर बताया कि उसके पुत्र अवधेश ने मूलचंद्र को गाली देने मना किया तो उसने बलराम उसके भाई बच्चू , पट्टन व इसकी पत्नी फूला ने मिलकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इससे चीख पुकार मच गई।

    ग्रामीणों के आने पर भागे आरोपी

    ग्रामीणों के आने पर आरोपित भाग गए। लेकिन दो घंटे बाद सभी लोग दुबारा घर में छत व दरवाजे से घुसकर ईट-पत्थर व लाठी डंडा से हमला करने लगे। जिससे मुझे व मेरे पुत्र अवधेश को चोटें आयी हैं। मेरा सिर लाठी- डंडों के हमले से फट गया। पुत्र अवधेश का दाहिना हाथ टूट गया ।

    हमलावरों ने बीच बचाव करने में पति नन्हें को भी पीटकर जख्मी कर दिया। इस दौरान मेरे पुत्र अवधेश की गले में पहने चांदी की चेन गिर गयी। शहर कोतवाली निरीक्षक बलराम सिंह ने बताया कि घायलों का डाक्टरी परीक्षण कराकर मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।