Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banda News: पेट्रोल पंप में नकाबपोश बदमाशों का आतंक, टंकी फुल कराई, रुपये मांगने पर मार दी गोली

    Banda News बांदा में नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोलपंप कर्मी को तमंचे से गोली मारकर लूट लिया। बदमाशों ने पहले बाइक की टंकी फुल कराई। इसके बाद कर्मी से ही रंगदारी मांगने लगे। मना करने पर बदमाशों ने कर्मी को गोली मार दी। तभी बचाने आए अन्य साथियों को बदमाशों ने पीटा।

    By sujit dixit Edited By: Anurag Shukla1Updated: Fri, 04 Jul 2025 01:36 PM (IST)
    Hero Image
    Banda News:बांदा में नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोलपंप कर्मी से लूट की। जागरण

    जागरण संवाददाता, बांदा। बांदा (Banda) में पुलिस चौकी से चंदकदम की दूरी पर बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल (Petrol) भरवाने के बाद पेट्रोलपंप कर्मी से पांच हजार रुपये की रंगदारी मांगी। विरोध करने पर बदमाशों ने तमंचे से पेट्रोलपंप कर्मी को बांयी कनपटी में गोली मारकर घायल करने के साथ नकदी लूट ली। गनीमत रही कि दोबारा फायर करने पर गोली मिस हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदमाशों ने घायल कर्मी व उसके सहकर्मी की पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी दी। बाद में तमंचे लहराते हुए बदमाश फरार हो गए। घायल कर्मी को रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को कानपुर रेफर कर दिया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। हालांकि पुलिस लूट की बात से इन्कार कर रही है। वारदात को अंजाम देने वालों को पकड़ने के लिए एसओजी समेत तीन टीमें गठित की गई हैं। बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

    कालूकुआं मुहल्ला निवासी रजत गुप्ता का नरैनी रोड मेडिकल कालेज चौकी से 500 मीटर दूर स्थित पेट्रोल पंप है। जहां गुरुवार रात करीब 12 बजे एक ही बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोला। उन्होंने पहले 850 रुपये में पेट्रोल से बाइक की टंकी फुल कराई। बाद में उल्टा पेट्रोलपंप कर्मी बिसंडा कस्बा के ग्राम बनई तेंदुरा निवासी 19 वर्षीय आशाराम यादव पुत्र देवराज से पांच हजार रुपये रंगदारी मांगी। रुपये न देने पर गाली-गलौज करते हुए बदमाशों ने तमंचे से पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मार दी।

    गोली बांयी कनपटी में लगकर निकलने से वह लहूलुहान होकर गिर गया। इसके बाद बदमाशों ने दोबारा घायल कर्मी पर फायर करने का प्रयास किया। लेकिन गोली मिस हो गई। इसी बीच दूसरे पेट्रोल पंप कर्मी तिंदवारा गांव निवासी 20 वर्षीय प्रेम पुत्र गेंदालाल ने बचाने का प्रयास किया तो बदमाशों ने दोनों कर्मियों की पिटाई कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश तिंदवारा गांव की ओर बाइक से फरार हो गए।

    घायल कर्मी आशाराम व उसके बहनोई पेट्रोल पंप मैनेजर विवेक यादव ने मालिक रजत गुप्ता व पुलिस को फोन से घटना की सूचना दी। इससे अन्य कर्मियों की मदद से घायल कर्मी को मेडिकल कालेज पहुंचाया गया। मालिक ने पुलिस को घटना की तहरीर दी। सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह व कोतवाली निरीक्षक बलराम सिंह ने घटनास्थल देखने के साथ सीसीटीवी फुटेज देखे।

    तहरीर के आधार पर पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज किया। घटना के बाद शुक्रवार सुबह जब मालिक ने कैश गिनवाया तो उसमें 9980 रुपये कम निकले। मालिक का आरोप है कि बदमाश घायल कर्मी के जेब से रुपये छीनकर ले गए हैं। एएसपी शिवराज ने बताया कि प्रथम दृष्टया तेल भरवाने के रुपये मांगने में विवाद होने की घटना होना सामने आई है। उस समय नकदी छीनने जैसी बात मालिक व मैनेजर की ओर से नहीं बताई गई थी। शीघ्र घटना करने वालों को पकड़कर पूरे मामले का राजफाश किया जाएगा।

    रेकी कर लूटना चाहते थे लाखों रुपये कैश

    पेट्रोल पंप मालिक ने बताया कि घटना के समय मैनेजर समेत 4-5 कर्मचारी मौके पर थे। लेकिन दो कर्मचारी सो रहे थे। उनकी ड्यूटी नहीं थी। इसके अलावा टैंकर व ट्रक के चालक भी वहां थे। जितनी देर तक बाइक पर बदमाशों ने पेट्रोल भरवाया। इसी बीच उन्होंने रेकी की। वह आफिस के अंदर जाना चाहते थे। लेकिन कर्मचारियों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। इससे करीब छह लाख रुपये रखा कैश लुटने से बच गया है।

    फुटेज के साथ पुलिस ले गई डीबीआर

    मालिक ने बताया कि घटना के बाद जब वह मेडिकल कालेज में घायल कर्मी का उपचार करा रहे थे। पुलिस सभी फुटेज के साथ सीसीटीवी कैमरों का डीबीआर भी साथ ले गई है। इससे शुक्रवार को बिना कैमरों की रिकार्डिंग के पंप संचालित होता रहा। दोबारा यदि कोई घटना हो तो उनके पास कोई साक्ष्य तक नहीं रहेंगे।

    पेट्रोल पंपों में पहले भी हो चुकी घटनाएं

    पेट्रोल पंप में घटनाएं देर रात होना कोई नई बात नहीं है। दो माह पहले चौरसिया पेट्रोल पंप के कर्मचारी को भी दो युवकों ने पीटा था। जिसमें रुपये लूटने का मालिक ने आरोप लगाया था। हालांकि नकदी जाने की बात जांच में सही नहीं निकली थी। इसके अलावा शहर के महोबा रोड व अन्य पेट्रोल पंपों में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।