UP Bijli Bill: आखिरी मौका! आप भी अपना बिजली बिल करवा सकते हैं कम, योजना का लाभ उठाने का अंतिम दिन कल
डीवीवीएनएल की ओटीएस एकमुश्त समाधान योजना का आज अंतिम दिन है। 15 दिसंबर से शुरू हुई इस योजना के तहत अब तक 122467 उपभोक्ताओं ने 54.16 करोड़ रुपये जमा किए हैं। योजना में बकायेदारों को अधिभार में 50% तक की छूट मिल रही है। स्थायी रूप से डिस्कनेक्ट उपभोक्ता और न्यायालय मामलों वाले उपभोक्ता शपथ पत्र देकर लाभ ले सकते हैं।

जागरण संवाददाता, बांदा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड डीवीवीएनएल के 8,39,274 बकायेदार उपभोक्ताओं को लाभ देने के लिए ऊर्जा निगम ने ओटीएस एक मुश्त समाधान योजना 15 दिसंबर से शुरू की थी। जिसमें प्रथम चरण 15 दिसंबर से 31 व दूसरा चरण 1 से 31 जनवरी तक चला।
तीसरा व अंतिम चरण एक फरवरी से शुरू कर 28 फरवरी तक होना था, जिसका आज अंतिम दिन है। अब तक करीब 1,22,467 उपभोक्ताओं ने लाभ लिया। वहीं निगम में अब तक 54.16 करोड़ रुपये जमा किए गये हैं। योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं के पास आज का दिन ही शेष बचा है।
मंंडल के चारों जिलों में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के कुल आठ लाख 39 हजार 274 उपभोक्ता हैं। जिसमें बांदा में 306165, चित्रकूट में 176934, हमीरपुर में 210810 व महोबा में 145365 उपभोक्ता शामिल हैं।
इनमें से चार लाख 90 हजार 85 उपभोक्ताओं पर कुल 1637.19 करोड़ रुपये का बकाया है। जिसमें 929.51 करोड़ रुपये मूल व 707.68 करोड़ रुपये अधिभार है। इसमें बांदा के 172957 बकायेदार उपभोक्ताओं का 252.37 करोड़ रुपये मूल व 174.32 करोड़ रुपये अधिभार है। चित्रकूट के 110243 बकायेदार उपभोक्ताओं का 162.93 करोड़ रुपये मूल व 123.38 करोड़ रुपये अधिभार है।
हमीरपुर के 119820 बकायेदार उपभोक्ताओं का 240.94 करोड़ रुपये मूल व 195.13 करोड़ रुपये अधिभार है। इसी प्रकार से महोबा के 87065 बकायेदार उपभोक्ताओं का 273.27 करोड़ रुपये मूल व 214.85 करोड़ रुपये अधिभार है।
इस योजना में अब तक चारों जिलों के 1,22,467 बकायेदार उपभोक्ताओं ने 54.16 करोड़ रुपये जमा किए हैं। जिसमें बांदा के 45,550 बकायेदार उपभोक्ताओं ने 19.03 करोड़ रुपये, चित्रकूट के 22,987 बकायेदार उपभोक्ताओं ने 12.12 करोड़ रुपये, हमीरपुर के 30717 बकायेदार उपभोक्ताओं ने 15.50 करोड़ रुपये व महोबा के 23,213 बकायेदार उपभोक्ताओं ने 7.52 करोड़ रुपये जमा कर लाभ योजना का लाभ लिया।
अधिभार में मिल रही 50 प्रतिशत की मिलेगी छूट
15 दिसंबर से शुरू हो रही योजना के प्रथम चरण में सर्वाधिक अधिभार में 70 प्रतिशत छूट का लाभ 31 दिसंबर तक ही दिया गया। दूसरे चरण में एक जनवरी से 31 जनवरी तक 60 प्रतिशत तक ब्याज में छूट दी गयी। अब 50 प्रतिशत छूट चल रही है। एक किलोवाट वाले बिजली कनेक्शन धारक 10 किस्तों में बकाया जमा कर सकेंगे। इस योजना का लाभ 30 सितंबर से पूर्व के बकाएदार उपभोक्ताओं को ही लाभ मिल रहा है।
न्यायालय वाले मामलों में शपथ देकर लें सकते हैं लाभ
इस योजना का लाभ उन उपभोक्ताओं को भी मिल सकेगा, जिनका कनेक्शन परमानेंट डिस्कनेक्ट कर दिया है। जिन उपभोक्ताओं का कोर्ट में मामला चल रहा है, ऐसे उपभोक्ता शपथ पत्र देकर योजना का लाभ उठा सकेंगे। तीसरे ऐसे उपभोक्ताओं को भी लाभ दिया जा सकता है, जिनकी आरसी जारी हो चुकी है।
ओटीएस योजना के अंतिम तिथि 28 फरवरी तक है। तीसरा चरण व अंतिम चरण है। उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना का लाभ लेना चाहिये। अभी भी अधिभार में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। बकायेदार उपभोक्ताओं को चाहिए कि एक मुश्त समाधान योजना का लाभ लें। -राजीव गर्ग, मुख्य अभियंता, चित्रकूट धाम मंडल
ये भी पढ़ें -
मुफ्त इलाज, 10 हजार रुपये बोनस और न्यूनतम वेतन में इजाफा... सफाईकर्मियों को सीएम योगी का तोहफा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।