Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नदी किनारे जमीन में गड़ी मिली अवैध कच्ची शराब व लहन, बीट कांस्टेबल निलंबित

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 25 Mar 2021 11:29 PM (IST)

    जागरण संवाददाता बांदा अवैध शराब के खिलाफ जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ छापेमारी तीसरे ि

    Hero Image
    नदी किनारे जमीन में गड़ी मिली अवैध कच्ची शराब व लहन, बीट कांस्टेबल निलंबित

    जागरण संवाददाता, बांदा : अवैध शराब के खिलाफ जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ छापेमारी तीसरे दिन भी जारी रही। कमिश्नर दिनेश कुमार सिंह और आइजी के. सत्यनारायण खुद गुरुवार को अभियान में उतरे। करियानाला के पास नदी किनारे सात ड्रमों में छिपाकर रखी गई कच्ची शराब और लहन बरामद किया गया। आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची शराब और लहन को नष्ट करा दिया। लापरवाही पाए जाने पर बीट कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत चुनाव को देख शराब के अवैध कारोबारी सक्रिय हो गए हैं। सबसे ज्यादा जोर कच्ची शराब पर है। जिला प्रशासन के साथ आबकारी विभाग अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रहा है। दो दिन पहले अंग्रेजी शराब दुकान की आड़ में देसी और सोडा के मिश्रण से मिलावटी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया था। गुरुवार को कमिश्नर दिनेश कुमार सिंह, आइजी के. सत्यनारायण ने खुद अभियान का नेतृत्व किया। कनवारा गांव के मजरा बरुआडेरा में केन नदी किनारे एसडीएम सदर सुधीर कुमार, जिला आबकारी अधिकारी संतोष कुमार व पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। नदी किनारे जमीन के नीचे दबे प्लास्टिक के सात बड़े ड्रम बरामद किए गए। सभी में कच्ची देसी शराब तैयार करने के लिए लहन भरा हुआ था। टीम ने बरामद कच्ची शराब और लहन को नष्ट करा दिया। बरामद लहन की मात्रा करीब सात सौ लीटर बताई जाती है।

    कांस्टेबल पर गिरी गाज

    आयुक्त दिनेश कुमार सिंह व आइजी के. सत्यानारायण ने अपने सामने ड्रमों को पलटवाया। क्षेत्र के बीट कांस्टेबल शिवगणेश यादव को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया। थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में अवैध शराब बनाए जाने व बेचे जाने के संबंध में लगातार जानकारी करने पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

    -----------------

    अवैध शराब बनाते पकड़ा गया कारोबारी, जेल

    बांदा : गिरवां थाना पुलिस ने बनसखा गांव में गुप्त सूचना के बाद छापेमारी की। खुरहंड चौकी इंचार्ज वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने अवैध रूप से कच्ची शराब बनाते हुए गांव निवासी हरिश्चंद्र को गिरफ्तार कर लिया। मौके से शराब बनाने के उपकरण, 18 लीटर कच्ची शराब और लहन बरामद किया गया। पुलिस ने भट्टी को तोड़ लहन नष्ट करा दिया। आरोपित को गुरुवार को सीजेएम संजय कुमार की अदालत में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।