Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS Transfer: तेज-तर्रार आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल का बांदा से तबादला, इस जिले में मिली नई तैनाती

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Wed, 26 Jun 2024 08:52 AM (IST)

    IAS Transfer उत्तर प्रदेश में शासन ने प्रशासनिक स्तर पर कई बड़े बदलाव किए हैं। बांदा जिले की डीएम रहीं दुर्गा शक्ति नागपाल का तबादला कर दिया है। अब उन्हें नई तैनाती लखीमपुर खीरी जनपद में दी गई है। वहीं बांदा की जिम्मेदारी IAS नागेंद्र सिंह को सौंपी गई है। दुर्गा शक्ति नागपाल की पहचान तेज तर्रार अधिकारी के रूप में रही है।

    Hero Image
    बांदा जिले की डीएम रही दुर्गा शक्ति नागपाल (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, बांदा। जनपद में जिलाधिकारी रही दुर्गा शक्ति नागपाल (IAS Durga Shakti Nagpal) का मंगलवार की देर शाम शासन ने तबादला कर दिया। उनको लखीमपुर खीरी में तैनाती दी गई है। वहीं उनके स्थान पर नागेंद्र सिंह जनपद के नए जिलाधिकारी होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल का जनपद में कार्यकाल चौदह माह 25 दिन का रहा। उन्हें पिछले वर्ष 31 मार्च को जनपद में जिलाधिकारी के तौर पर तैनात किया गया था। उनकी छवि तेज तर्रार अधिकारी के रूप में रही।

    लखीमपुर खीरी में मिली नई तैनाती

    अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराए। बिना दबाव कार्य करने वालीं अधिकारी के रूप में उनकी छवि जनपद के लोगों के बीच बनी रही। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल का मंगलवार की देर शाम शासन द्वारा लखीमपुर खीरी जनपद के लिए तबादला किया गया। अब उनके स्थान पर नागेंद्र सिंह जनपद के नए जिलाधिकारी होंगे।

    इसे भी पढ़ें: यूपी में जल्‍द होगी सिपाही भर्ती, अधि‍कार‍ियों को द‍िए गए ये न‍िर्देश