Banda Murder News: परिवार में विवाद बना जानलेवा, पति ने सो रही पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला
बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र के धौंसड़ गांव में एक दिव्यांग पति ने अपनी 38 वर्षीय पत्नी मंजू की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद हत्या का कारण बताया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, बांदा। बांदा में परिवार की कलह के चलते एक पति ने पत्नी की हत्या कर दी। उसने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब पत्नी सो रही थी। दिव्यांग पति ने पत्नी की सोते समय कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से पीएचसी भेजवाया, चिकित्सकों ने देखते ही मृत बताया। पुलिस ने रात में ही आवश्यक कागजी कार्रवाई की।
पुलिस का कहना है कि हत्या को लेकर पति-पत्नी के बीच मामूली विवाद बताया जा रहा है। तिंदवारी थाना क्षेत्र के धौंसड़ गांव निवासी दिव्यांग रामाशीष वर्मा मंगलवार देर रात सोते समय 38 वर्षीय पत्नी मंजू को कुल्हाड़ी से गले पर वार कर मौत के घाट उतार दिया।
मंजू के साथ लेटी छोटी बेटी ने मां की हत्या देखी तो शोर मचाया। शोर सुनकर स्वजन और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। तभी स्वजन पास में पहुंचे तो देखा कि मंजू का शव खून से लथपथ है। पास में ही दिव्यांग रामाशीष खड़ा था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से मंजू को पीएचसी भेजवाया। जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर शव को मार्चरी भेज दिया। वहीं रात को ही पुलिस ने हत्यारोपित पति को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल अभी हत्या की वजह उनके बीच का विवाद आ रहा है। विवाद की वजह क्या थी इस पर अभी पुलिस बताने को तैयार नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।