Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थामा एक दूजे का हाथ, जिदगी का सफर अब साथ-साथ

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 11 Dec 2021 11:01 PM (IST)

    जागरण संवाददाता बांदा पंडित जेएन डिग्री कालेज मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन

    Hero Image
    थामा एक दूजे का हाथ, जिदगी का सफर अब साथ-साथ

    जागरण संवाददाता, बांदा : पंडित जेएन डिग्री कालेज मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। इस बड़े आयोजन में 398 बेटियों ने जीवन साथी चुना। दंपती ने एक-दूजे का हाथ थामने हुए जिदगी का सफर साथ-साथ बिताने का संकल्प विवाह वेदिका के फेरे लेकर लिया। इस दौरान महिला आयोग सदस्य और मंडलायुक्त, आईजी आदि ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया और उपहार के साथ विदाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजन की जिम्मेदारी पूरी उठाई गई। विवाह के लिए तीन दिनों से पंडाल सजाया जा रहा था। शनिवार को सुबह दस बजे दूल्हा व दूल्हन पक्ष के लोगों के साथ खंड विकास अधिकारी और ईओ पहुंच गए। सभी का जलपान के साथ स्वागत किया गया। वेद मंत्रोच्चार के बीच विवाह की रस्में शुरू हुईं। करीब चार घंटे तक चले कार्यक्रम में 398 जोड़ों की शादी हुई। दूल्हन पक्ष से जहां उनके माता-पिता के साथ अन्य रिश्तेदार शामिल हुए। सभी को लंच पैकेट की बेहतर व्यवस्था की गई थी। शादी की रस्मों के लिए सभी ने अपने-अपने पुरोहित किए थे। वहीं समाज कल्याण विभाग की ओर से छह पुरोहित रहे, जो सामूहिक रूप से मंत्रोच्चार करते रहे। सांसद आरके सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार पटेल, राज्य महिला आयोग सदस्य प्रभा गुप्ता, मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह, आईजी के.सत्यनारायण, जिलाधिकारी अनुराग पटेल, एसपी अभिनंदन, सीडीओ वेद प्रकाश मौर्या, सिटी मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्ता, सीओ सिटी आरके सिंह, संयुक्त कृषि निदेशक उमेशचंद्र कटियार, उप निदेशक कृषि विजय कुमार, एसडीएम सुधीर कुमार (आईएएस), डीएसटीओ संजीव कुमार बघेल, समाज कल्याण अधिकारी गीता सिंह आदि ने विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। साथ ही उनका कन्यादान भी किया। इस दौरान मंडलायुक्त दिनेश कुमार और सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि यह सबसे पुनीत कार्य है। गरीब बेटियों का घर बस गया और बेहद खुश हैं। शादी के बाद सभी दूल्हन बनी बालिकाओं के खाते में 35-35 हजार रुपये भेजे गए। इसके अलावा 10 हजार रुपये के उपहार (पायल-बिछिया व बक्सा व साड़ी आदि) दिए गए। इसके अलावा अधिकारियों व व्यापारियों ने अपनी तरफ से बेटियों को उपहार व नकदी भेंट की।

    ---------------------

    समारोह में इन क्षेत्रों से शामिल हुए जोड़े

    ब्लाक जोड़े

    बबेरू - 45

    कमासिन - 37

    जसपुरा -20

    , तिदवारी - 35

    महुआ 112

    , नरैनी 57

    बिसंडा- 17

    बड़ोखर खुर्द -45

    नगर पालिका बांदा -9

    नगर पंचायत मटौंध-16

    नगर पंचायत बबेरू -2

    नगर पंचायत तिदवारी-3

    ------------------------

    योग- 398

    --------------------

    सरकार का उपकार नहीं भूलेंगे

    -बिसंडा के बल्लान गांव की सीमा और बिसंडा ब्लाक के बाघा गांव निवासी विनोद कुमार वैवाहिक बंधन में बंधने के बाद बेहद खुश नजर आए। सीमा ने कहा कि वह बेहद गरीब परिवार से है। पिता के पास शादी के लिए इंतजाम नहीं था। सरकार ने शादी कराकर उन पर बड़ा उपकार किया है। वहीं दूल्हा बने पति विनोद ने कहा कि इस कार्यक्रम ने उनकी नई राह तैयार की है।

    --------------------------

    सरकार ने पूरा कर दिया शादी का सपना

    महोबा जिले के अखबई गांव निवासी रज्जन वर्मा व बिसंडा के बल्लान गांव निवासी पूनम जीवन साथी पाकर बेहद खुश नजर आए। पूनम ने बताया कि पिता कई साल से दूल्हा तलाश रहे थे, लेकिन धन न होने से शादी नहीं कर पा रहे थे। अब उनका आखिर शादी का सपना पूरा हो गया। वहीं रजज्जन वर्मा अपना जीवन संगिनी पाकर बेहद खुश नजर आया।

    --------------------------

    शासन से मिले रुपये से शुरू करेंगे नई जिदंगी

    तिदवारी ब्लाक के बरेठी गांव निवासी संजय कुशवाहा और महुआ ब्लाक के तरखरी गांव निवासी प्रीती से सवाल किया तो उनके खुशी के आंसू छलक पड़े। कहा कि सरकार का एहसान ताजिदगी याद रखेंगे। उनका विवाह धनाभाव के कारण नहीं हो पा रहा था। अब नई जिदगी शुरू करने के साथ वह खुश रहेंगी।