Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकौशल एक्सप्रेस के लुटेरों को तलाश रही जीआरपी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 07 Apr 2022 06:52 PM (IST)

    फालोअप - लुटेरों को पकड़ने के लिए दो टीमें कर रहीं सुरागरसी

    Hero Image
    महाकौशल एक्सप्रेस के लुटेरों को तलाश रही जीआरपी

    महाकौशल एक्सप्रेस के लुटेरों को तलाश रही जीआरपी

    जागरण संवाददाता, बांदा : पीएचडी की तैयारी कर रही महिला के साथ बुधवार रात महाकौशल एक्सप्रेस की एसी बोगी में लूट की घटना हुई थी। मामले की जांच के जांच के लिए जीआरपी की दो अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं। हालांकि पीड़िता की ओर से अभी मामला दर्ज नहीं कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीधी शहर मध्यप्रदेश की 31 वर्षीय ज्योति पत्नी हरीश सिंह चीन के संघाई में पीएचडी की तैयारी कर रही हैं। महिला का बीते दिनों पंजाब के जालंधर में 15 दिनों का वर्कशाप था। वहां से काम पूरा होने के बाद वह अपने मायके सतना जाने के लिए बुधवार रात महाकौशल एक्सप्रेस की एसी कोच 3 टियर बी- एक की चार नंबर सीट में सवार हुई थी। बांदा से ट्रेन चलने के बाद वह जैसे ही झांसी-मानिकपुर रेल खंड के डिंगवाही रेलवे स्टेशन के पास पहुंची। बोगी में पहले से मौजूद दो बदमाश ज्योति का बैग उठाकर भागने लगे थे। जिसमें महिला ने बैग पाने के लिए संघर्ष किया था। बदमाश महिला को पीटकर बैग छीनने के साथ चलती ट्रेन से नीचे कूद गए थे। बैग के लिए बदमाशों के साथ नीचे कूदी महिला घायल हो गई थी। जीआरपी ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। बाद में स्वजन उसे अपने साथ सतना ले गए थे। महिला की ओर से जीआरपी में कोई भी तहरीर नहीं दी गई थी। लेकिन बांदा क्षेत्र में हुई घटना को लेकर जीआरपी सतर्क है। थाना निरीक्षक अंजना सिंह मामले की जानकारी होने के बाद करीब तीन बार घटनास्थल गई हैं। खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों से पूछताछ भी की। आरोपितों को पकड़ने के लिए दो टीमों को गठन भी किया गया है।

    -------------------------------------------

    शातिर हैं लुटेरे

    - घटना के बाद महिला का बैग खेत के पास मिला। जिसमें लैपटाप व मोबाइल था। लेकिन, नकदी व जेवर नहीं मिले थे। इससे यह माना जा रहा है कि लुटेरे शातिर हैं। पकड़े जाने के डर से उन्होंने लैपटाप व मोबाइल को फेंक दिया है। जिससे सर्विलांस की वह नेटवर्किंग में न आ सकें।