Ganda News : फाउंडेशन बनाकर ऐंठे पैसे, लाखों का घोटाला करने वालों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
गोंडा में मातृभूमि ग्रामोद्योग आर्गेनिक फाउंडेशन के नाम पर लाखों रुपये का घोटाला सामने आया है। पवन कुमार मौर्य और श्रवण कुमार मौर्य पर आरोप है कि उन्होंने कई लोगों से कंपनी के खाते में पैसे जमा कराए और रोजगार का आश्वासन दिया। बाद में 41 लाख रुपये निकाले गए। संपर्क करने पर धमकी दी गई।
जागरण संवाददाता, गोंडा। संस्था के नाम पर लाखों का घोटाला किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपितों पर मुकदमा किया है। ढोढियापारा निवासी शिवश्याम मौर्य ने दी गई तहरीर में कहा कि मातृभूमि ग्रामोद्योग आर्गेनिक फाउंडेशन बना कर पवन कुमार मौर्य निवासी ग्राम बौरिहा विजयनगर टपरा और श्रवण कुमार मौर्य निवासी ग्राम सिंगहा चंदा थाना तरबगंज ने वर्ष 2021 में उसे, शिव प्रसाद मौर्य, अजय कुमार, हरिश्चंद्र व प्रदीप यादव से लाखों रुपये यूपी ग्रामीण बैंक महराजगंज की शाखा में कंपनी के खाते में जमा कराए व नकद भी लिया।
लोगों को कंपनी में रोजगार का दिया आश्वासन
उन्हें शासन से कंपनी को दस करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिलने और लोगों को कंपनी में रोजगार का आश्वासन दिया गया। यह भी कहा गया था कि आप लोग अपना रुपया निकाल भी सकेंगे। तमाम कागजों पर हस्ताक्षर भी कराया गया।
कोई कार्य प्रारंभ न होने पर पीड़ितों को शक हुआ। उन लोगों ने जब बैंक शाखा पर जाकर खाता चेक कराया तो पता चला कि पवन कुमार मौर्य व कुछ अन्य लोगों ने पीड़ितों से छिपा कर विभिन्न तिथियों में खाते से कुल 41 लाख रुपये निकाल लिया है।
फोन उठाना किया बंद
कंपनी संचालकों से संपर्क करने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन उठाना बंद कर दिया। आरोपितों के घर पर जाने पर उनसे अभद्रता की गई व जान से मारने की धमकी दी गई। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि मुकदमा किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।