Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैसेंजर में चार कोच बढ़े, विडो से मिलेगा टिकट

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 15 Dec 2021 03:54 PM (IST)

    जागरण संवाददाता बांदा ट्रेन से झांसी व प्रयागराज सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुश्

    Hero Image
    पैसेंजर में चार कोच बढ़े, विडो से मिलेगा टिकट

    जागरण संवाददाता, बांदा : ट्रेन से झांसी व प्रयागराज सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। झांसी- प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन में अब यात्रियों को रिजर्वेशन कराने की आवश्यकता नहीं होगी। यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे ने गुरुवार से ट्रेन में चार जनरल बोगियों का संचालन शुरू कर दिया है। इसके लिए यात्रियों को स्टेशन की विडो से जनरल बोगी में यात्रा के लिए टिकट मिलेगा, रिजर्वेशन की अनिवार्यता नहीं रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने झांसी-प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन के संचालन में बदलाव किया है। अप व डाउन मसलन दोनों ओर से ट्रेन प्रतिदिन बांदा स्टेशन 11:50 मिनट पर आती है। लेकिन अभी तक इस ट्रेन में कोई भी जनरल बोगी संचालित नहीं हो रही थी। इससे यात्रियों को रिजर्वेशन का टिकट चार घंटे पहले बनवाने पड़ते थे। इसमें यात्रियों को रिजर्वेशन सीट के लिए दस रुपये अतिरिक्त चार्ज भी देना पड़ता था। कई बार यात्री पैसेंजर ट्रेन समझकर बिना रिजर्वेशन कराए स्टेशन पहुंच जाते थे। जिससे उन्हें बिना यात्रा किए बैरंग वापस लौटना पड़ता था। यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए रेलवे ने नौ बोगियों की ट्रेन में अब चार जनरल के कोच और बढ़ा दिए हैं। जिससे यात्री अब विडो से जाकर जनरल टिकट लेकर आसानी से यात्रा कर सकते हैं। उन्हें अब स्टेशन से वापस घर नहीं लौटना पड़ेगा। रिजर्वेशन का अतिरिक्त चार्ज भी अब नहीं देना पड़ेगा।

    ------------------

    बढ़ेगी यात्रियों की संख्या

    - पैसेंजर ट्रेन में अभी तक जहां रोजाना करीब तीन सौ से चार सौ यात्री सफर कर रहे थे। वहीं जनरल बोगी संचालित होने से यात्रियों की संख्या करीब छह सौ तक रोजाना होने की संभावना है। ट्रेन में अब यात्री ज्यादा सफर कर सकेंगे।

    ------------------

    - यात्री सुविधाओं के हिसाब से दोनों ओर से आने-जाने वाली ट्रेन में जनरल बोगियां बढ़ाई गई हैं। जिसमें बिना रिजर्वेशन कराए भी यात्री सफर कर सकते हैं। - एसके कुशवाहा स्टेशन प्रबंधक बांदा

    ------------------

    ट्रैक के दोहरीकरण को लेकर रद की गई ट्रेनें

    - कानपुर व झांसी के बीच रेलवे लाइन के दोहरी करण का कार्य चल रहा है। जिसके चलते दुर्ग एक्सप्रेस 15 दिसंबर व अगले सोमवार व बुधवार बांदा स्टेशन से पास नहीं होगी। यहां से उसका आवागमन रद किया गया है। इसी तरह मुंबई जाने वाली छपरा एक्सप्रेस का रूट बदला गया है। ट्रेन को कानपुर से झांसी रूट की जगह प्रयागराज से बांदा, खजुराहो से ललितपुर के लिए पास कराया गया है।

    ------------------------

    मुंबई व दिल्ली रूट में वेटिग बढ़ी

    बांदा : बरौनी एक्सप्रेस में मुंबई व अहमदाबाद के लिए 15 जनवरी तक वेटिग चल रही है। दो सौ से ज्यादा वेटिग होने से टिकट ही बनना बंद हो गए हैं। इसी तरह संपर्क एक्सप्रेस में मानिकपुर से दिल्ली रूट के लिए 300 टिकटों की वेटिग चल रही है। तुलसी एक्स्त्रप्रेस प्रयागराज से मुंबई में भी 200 टिकटों की वेटिग चल रही है। त्योहार के बाद कमाई के लिए बाहर जाने वालों की वजह से इस समय ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ी है। जनपदवासियों ने मांग की है कि इन रूटों में एक-दो ट्रेने और संचालित कराई जाएं। जिससे यात्रियों को सफर करने में मुश्किलों का सामना न करना पड़े।

    comedy show banner
    comedy show banner