चित्रकूट से गांव लौटते समय बाइक पुलिया से टकराकर खंती में गिरी, चालक की मौत
चित्रकूट से लौटते समय बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई और दो घायल हो गए। बिसंडा थाना क्षेत्र के पास बिलगाँव में बाइक पुलिया से टकराकर खाई में गिर गई। मृतक रजनीश सिंह अपने चाचा और एक दोस्त के साथ यात्रा कर रहा था। घायल गब्बर सिंह ने बताया कि रजनीश शराब के नशे में था जिसके कारण हादसा हुआ। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

जागरण संवाददाता, बांदा । चित्रकूट से वापस घर लौटते समय गुरुवार रात तेज रफ्तार बाइक पुलिया से टकरा खंती में गिर गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसके चाचा समेत दो लोग घायल हो गए।
घायलों को शुक्रवार सुबह जब होश आया तो उन्होंने मदद के लिए पुलिस व स्वजन को फोन लगाया। जिसके बाद पुलिस ने तीनों बाइक सवारों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों का उपचार शुरू कराया गया है।
चित्रकूट से गांव लौट रहा था
बिसंडा थाना क्के अलिहा गांव निवासी 27 वर्षीय रजनीश सिंह उर्फ राजा अपने चाचा गब्बर सिंह व एक अन्य दोस्त के साथ चित्रकूट से गांव लौट रहा था। तभी रास्ते में बिलगांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा खंती में गिर गई। इससे रजनीश की मौके पर मौत हो गई।
जबकि उसके चाचा व दोस्त बेहोश हो गए। सुबह जब चाचा गब्बर सिंह को होश आया तो उसने फोन से घटना की जानकारी स्वजन व पुलिस को दी। जिसके बाद माैके पर पुलिस ने तीनों बाइक सवारों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
जहां पर डाक्टरों ने बाइक सवार रजनीश को मृत घोषित कर दिया और अन्य दोनों घायलों का उपचार शुरू कर अस्पताल से छुट्टी कर दी। घायल गब्बर ने बताया कि रजनीश व उसका साथी चित्रकूट से ही शराब पीते चले आ रहे थे, जिस वजह से यह हादसा हुआ। दिवंगत हुआ रजनीश दो भाइयों में बड़ा था। तीन माह पहले पिता के बीमारी के चलते हुए निधन में सूरत से वह गांव आया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।