Encounter: बांदा में बड़ी मुठभेड़, नौ राउंड फायरिंग के बाद अंतरराज्यीय लुटेरे गैंग के सात सदस्य पकड़े गए
बांदा में मुठभेड़ में अंतर राज्यीय लुटेरे गैंग के सात सदस्य गिरफ्तार कर लिए गए हैं। एक के पैर में गोली लगी है। एसओजी व दो थानों की संयुक्त टीम ने बस टेंपों से बैग काटकर जेवर व नकदी उड़ाने वालों को पकड़ा है। पुलिस ने पांच घटनाओं का राजफाश किया। 17 लाख कीमत के सोनाचांदी मोबाइल व नकदी बरामद की।
जागरण संवाददाता, बांदा। एसओजी स्पेशल आपरेशन ग्रुप व पुलिस की संयुक्त टीम ने बसों व टेपों में बैग काटकर टप्पेबाजी व लूट करने वाले अंतर राज्यीय गैंग के सात सदस्यों को शनिवार रात 12:40 बजे मटौंध थाना के खैरादा रेलवे स्टेशन के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इसमें गैंग का एक सदस्य दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस ने घायल आरोपित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए आरोपितों से उनकी ओर से की गई घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है। जिसमें आरोपितों ने अलग-अलग थाना क्षेत्र व जनपदों में की गई पांच घटनाओं का राजफाश किया। पुलिस ने आरोपितों के पास से 17 लाख कीमत के दो तमंचे व कारतूस के साथ सोने-चांदी के जेवर, नकदी व मोबाइल बरामद किए हैं।
अन्य जनपदों में आरोपितों के विरुद्ध दर्ज मुकदमे व उनका आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है। एसपी पलाश बंसल ने आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 20 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया है।
चोरी-लूट व मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों पर जिले की पुलिस एसपी के निर्देश पर शिकंजा कस रही है। एएसपी शिवराज व सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह के मार्ग दर्शन में पुलिस टीमें अपराधियों के धरपकड़ के लिए अभियान चला रही हैं। मटौंध थाना निरीक्षक संदीप सिंह, कोतवाली नगर निरीक्षक बलराम सिंह व एसओजी प्रभारी आनंद कुमार ने संयुक्त रूप से गश्त के दौरान मटौंध थाना के खैरादा स्टेशन तालाब के पास कुछ संदिग्ध लोग को आते देखा।
इसी बीच पुलिस को देखकर लुटेरे गैंग के सदस्यों ने भागने का प्रयास किया तो पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की। खुद को घिरा देखकर गैंग के सदस्यों ने जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसकी पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में आरोपित मोहसिन पैर में गोली लगने से घायल हो गया। संयुक्त टीम में शामिल पुलिस कर्मियों ने घायल को मुठभेड़ स्थल गिरफ्तार करते हुए वहां से उठाकर अस्पताल पहुंचाया।
इसी बीच पुलिस ने उसके गैंग के छह सदस्यों को और दबोच लिया। एसपी ने बताया कि पूछताछ आरोपितों ने बताया कि वह बसों, टेंपो आदि में चैन खोलकर, पतली पिन व ब्लेड के इस्तेमाल से बैग काटकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। साथ ही उन्होंने अन्य जनपदों में लूट आदि की भी घटनाएं की हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले शहर में बसों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। साथ ही वह जनपद के मटौंध थाने व अन्य आसपास के जनपदों में भी घटनाएं कर चुके हैं।
पुलिस ने आरोपितों के पास से तमंचों के अलावा चोरी किए गए 150.05 ग्राम सोने के जेवर व 600.44 ग्राम चांदी के साथ 21055 रुपये नकदी बरामद की है। पकड़े गए आरोपित हारून के विरुद्ध बागपत जिले समेत अलग-अलग थानों में चोरी, लूट व अवैध असलहा रखने आदि के 15 मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस अन्य गैंग के पकड़े गए सदस्यों का भी आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों के विरुद्ध जेल भेजने की कार्रवाई की है।
इन लुटेरों को किया गिरफ्तार
मुठभेड़ में मोहसिन पुत्र मोमिना निवासी अब्दुल्ला खुर्द थाना लोधी नगर जनपद बागपत , हारुन पुत्र हामिद निवासी ग्राम दोझा थाना बिनौली जनपद बागपत, इमरान पुत्र हामिद निवासी दोझा थाना बिनौली जनपद बागपत, इसी गांव के मोहम्मद नूरुद्दीन व फारूक पुत्र हमीद समेत मनोज पुत्र चंद्रपाल निवासी कुचेसर थाना बाबूगढ़ जिला हापुर व इस्लामुद्दीन पुत्र सिराजुद्दीन निवासी खेड़ी कुरेरा थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया है।
राजफाश हुई घटनाएं
- 18 जून 2025 को थाना मटौंध क्षेत्र में की घटना
- इसी वर्ष 27 अप्रैल, 23 मई,व 19 मई 2025 को कोतवाली नगर क्षेत्र के अलग-अलग जगह की चोरी व टप्पेबाजी
- 17 मई 2025 को कस्बा कबरई जनपद महोबा में की थी घटना ।
गत्ता लेकर चलते थे साथ, महिलाओं को बनाते थे निशाना
यात्रियों के बैग काट व चैन खोलकर आभूषण व कीमतों सामानों की चोरी करने के बाद गैंग के सदस्य साथ में लिए अपने गत्ता में छिपा लेते थे। कई बार पूरा बैग ही उसमें भर लेते थे। चोरी किए गए कुछ आभूषणों को गलवाकर टंच बनवा लेते थे तो कुछ आभूषणों को बेचकर नगद रुपये ले लेते थे। गैंग के सदस्यों ने बताया कि वह ज्यादातर शादी समारोह में जाने वाली महिलाओं को निशाना बनाते थे। खासकर जिनके बैग में ताला लगा होता है उसे काटते थे।
मुठभेड़ में चली नौ राउंड गोली
गैंग से हुई मुठभेड़ में पुलिस के ऊपर उन्होंने चार राउंड गोली चलाई। जिसके जवाब में पुलिस ने गैंग के ऊपर पांच राउंड गोली चलाई। इससे मुठभेड़ में कुल करीब नौ राउंड गोली चली है। पुलिस व फोरेंसिक टीम मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से खोखे व साक्ष्य संकलित करती रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।