Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे में पत्‍‌नी की पीट-पीटकर हत्या, दहेज हत्या का आरोप

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 30 May 2021 06:13 PM (IST)

    संवाद सूत्र तिदवारी नशे के दौरान हुए विवाद में युवक ने पत्‍‌नी की पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिय

    Hero Image
    नशे में पत्‍‌नी की पीट-पीटकर हत्या, दहेज हत्या का आरोप

    संवाद सूत्र, तिदवारी : नशे के दौरान हुए विवाद में युवक ने पत्‍‌नी की पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। यूपी 112 कर्मियों के कर्मी महिला को अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। मायके पक्ष ने दहेज के खातिर हत्या करने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरगवां निवासी सुनील कुमार वर्मा ने रविवार दोपहर अपनी 20 वर्षीय पत्नी सरोजा को लात-घूंसों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पड़ोसियों ने विवाहिता की चीख पुकार सुनकर यूपी 112 को सूचना दी। इसमें पुलिस कर्मियों ने किसी तरह दरवाजा खुलवाकर आरोपित पति को हिरासत में ले लिया। गंभीर रूप से घायल विवाहिता को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिदवारी में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक हालत नाजुक देखकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर रहे थे। इसी बीच उसकी अस्पताल में मौत हो गई। पड़ोसी दयाराम समेत अन्य लोगों ने पुलिस को बताया कि सुनील की दो वर्ष पहले उसकी शादी गुगौली गांव में हुई थी। उसकी मां व भाई शादी में शामिल होने रिश्तेदारी में बाहर गए हैं। आरोपित पति नशे का लती है। जिसके चलते वह पत्नी के साथ शनिवार से मारपीट कर रहा था। उधर मृतका के मायके से भाई राममोहन निवासी ग्राम गुगौली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पति व ससुरालीजन शादी के बाद से ही दहेज में रुपयों की मांग कर रहे थे। आरोप लगाया कि मांग पूरी न होने पर पीटकर प्रताड़ित करते रहे हैं। इसके चलते हत्या कर दी गई है।

    ------------------------

    डेढ़ माह पहले बांका मारने का आरोप

    मायके पक्ष ने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले भी पति ने उसे बांका मारकर घायल कर दिया था। जानकारी होने पर उन्होंने मायके ले जाकर उपचार कराया था। कुछ ही दिनों पहले वह दोबारा ससुराल आई थी। इसी तरह छह माह पहले भी उसके साथ पति ने बेरहमी से मारपीट की थी। जिससे परेशान होकर बहन ने कुएं में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी।