Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांदा में निरीक्षण में खामियां देखकर डीआरएम ने जाहिर की नारजगी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 21 Nov 2020 12:13 AM (IST)

    जागरण संवाददाता बांदा रेलवे मंडल प्रबधंक को निरीक्षण में कई तरह की खामियां मिली हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बांदा में निरीक्षण में खामियां देखकर डीआरएम ने जाहिर की नारजगी

    जागरण संवाददाता, बांदा : रेलवे मंडल प्रबधंक को निरीक्षण में कई तरह की खामियां मिली हैं। नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने अधिकारियों को सुधार करने के निर्देश दिए। पार्क में गंदगी मिलने पर कहा कि अगली बार सही न मिला तो खुद श्रमदान करूंगा। इससे बहानेबाजी न करकें ज्यादा से ज्यादा सफाई के लिए श्रमदान कराएं। पार्क को रेलवे कर्मियों के लिए खुला रखा जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीआरएम झांसी संदीप कुमार माथुर शुक्रवार सुबह 11 बजे अपने स्पेशल यान से क्योटरा रेलवे क्रासिग पहुंचे। वहां बंद क्रासिग व अंडर ब्रिज का निरीक्षण किया। सिग्नल के संचालन की जानकारी की। इसके बाद रेलवे स्टेशन में उन्होंने मुख्य गेट को और आकर्षक बनाने के लिए सुदंरीकरण कराने को कहा। फैली हुई केबल को सही करने के निर्देश दिए। जीआरपी व आरपीएफ की पार्किंग का कार्य पूरा न होने से शीघ्र पूरा कराने को कहा। आरक्षण विडो में शारीरिक दूरी न मिलने पर नाराजगी जाहिर की। क्लर्क से बिना मॉस्क व शारीरिक दूरी वालों को टिकट देने से मना किया। आरपीएफ थाने में बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम की वाल पर पेटिग अच्छी लगवाने को कहा। स्क्रीन में एक कैमरे की फुटेज संचालित करने को कहने पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर नहीं कर पाए। इससे नाराजगी जाहिर की। मशीन में जल रही एक लाल लाइट के बारे में पूछने पर भी वह नहीं बताए। इससे नाराजगी जाहिर की। उन्हें प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए। महाप्रबंधक के शिलांस पत्थर के सामने कूलर रखा देखकर आरपीएफ अधिकारियों से नाराज हुए। आरपीएफ वर्किंग राजिस्टर में कमी मिली। चेन पुलिग व पटरी पार करने वालों पर कार्रवाई कम मिलने पर कार्यशैली सुधारने के निर्देश दिए। रेलवे माल गोदाम में रास्ता खराब मिलने पर बनवाने के निर्देश दिए। गेहूं की रैक उतार रहे मजदूरों को मास्क लगवाकर काम कराने को कहा। लोकोपायलट वर्किंग कार्यालय में ड्यूटी संबंधी राजिस्टरों को देखा। चालकों को आराम करने के लिए एलाट किए गए रूम की जानकारी वहीं से देने को निर्देशित किया। जिससे उन्हें रूम के लिए भटकना न पड़े। इसके पहले उन्होंने खैरादा स्टेशन, रास्ते के एक 452 अंडर ब्रिज आदि का निरीक्षण किया। खैरादा व बांदा स्टेशनों से माल लोडिग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।