चित्रकूट के डीएम ने रसिन बांध का लिया जायजा, गायों को खिलाया चारा
जागरण संवाददाता चित्रकूट जनपद की बड़ी सिचाई परियोजना चौधरी चरण सिंह रसिन बांध का निम

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जनपद की बड़ी सिचाई परियोजना चौधरी चरण सिंह रसिन बांध का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। जिसका लोकार्पण जल्द ही सीएम करेंगे। उसकी तैयारी में जिला प्रशासन लगा है। मंगलवार को जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने रसिन बांध के निर्माण कार्य का जायजा लिया और रसिन ग्राम में संचालित गोशाला का औचक निरीक्षण किया।
गौशाला में भूसा, सेड, लाइट, इंटरलॉकिग, चरही, चरनी, सोलर पंप से पेयजल व्यवस्था, हरा चारा आदि व्यवस्थाओं को देखा। सीवीओ डॉक्टर केपी यादव ने बताया कि गौशाला में 183 गोवंश संरक्षित है दस दिन पहले 64 कुंतल भूसा की व्यवस्था किया गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो पुरानी चरही है उनको हटाकर रोड का निर्माण करा दिया जाए। जो छोटे-मोटे कार्य हैं उनको तत्काल कराएं। सचिव व प्रधान को निर्देश दिए जो बगल में शासकीय जमीन पड़ी है समतलीकरण का कार्य करा कर गोवंश के लिए चारा की व्यवस्था कराई जाए। खंड विकास अधिकारी कर्वी राजेश कुमार नायक को निर्देश दिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इस गौशाला से जोड़कर गोबर के दीए व अन्य चीजें निर्माण कराए जाने का प्रशिक्षण देकर निर्माण कराया जाए ताकि उनकी आय में बढ़ोतरी हो सके। जो बूढ़े व बच्चे पशु है उन्हें अलग-अलग रखने की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं सभी शेड में पन्नी व तिरपाल से ढक कर ठंड को देखते हुए व्यवस्था कराएं। सीडीओ अमित आसेरी व एएसपी पीएस पांडेय के साथ ने गोवंशों को हरा चारा व गुड भी खिलाया गया। लिखित में दें प्रधान व सचिव गांव में अवशेष नहीं शौचालय
डीएम ने ग्राम पंचायत रसिन के कम्पोजिट विद्यालय गोशाला में जन चौपाल लगाई। डीएम ने कहा कि आज यह बड़े सौभाग्य की बात है कि इस ग्राम पंचायत में चौपाल किया जा रहा है और इस ग्राम के ही एक महान सपूत राज्य सरकार में मंत्रिमंडल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं बहुत सी समस्याओं का निस्तारण उनके द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा आज कैंप आयोजित किए गए हैं जिन लोगों की जो समस्याएं हैं उनका निस्तारण आज ही करा ले। शौचालय की शिकायत पर प्रधान व सचिव से लिखित मांगा है कि गांव में एक भी शौचालय अवशेष नहीं है। जांच पर मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। समय-समय पर कराएं गुणवत्ता की जांच
जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय व मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का औचक निरीक्षण किया। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अरविद कुमार को निर्देश दिए कि समय-समय पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की गुणवत्ता की जांच कराकर अवगत कराते रहें। छह पिलर का निर्माण कराकर ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। सड़क निर्माण में लेयर के अनुसार गुणवत्ता की टेस्टिग कराई जाती है सड़क के किनारे डिजाइन के अनुरूप मिट्टी का कार्य पूर्ण हो चुका है उसमें घास लगाने का कार्य चल रहा है। कार्य की प्रगति बहुत धीमी है कार्य पर तेजी लाई जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।