उपभोक्ता खुद तय कर सकते हैं बिजली बिल भुगतान की राशि
उपभोक्ताओं को अब बिल जमा ...और पढ़ें

उपभोक्ता खुद तय कर सकते हैं बिजली बिल भुगतान की राशि
जागरण संवाददाता, बांदा: उपभोक्ताओं को अब बिल जमा करने के लिए पार्ट पेमेंट (किस्तों में भुगतान) का निर्णय खुद लेने की छूट मिल गई है। उपभोक्ताओं को पार्ट पेमेंट का आदेश कराने के लिए अफसरों के पास भटकना नहीं पड़ेगा। चाहें तो काउंटर पर जाकर या आनलाइन माध्यम से पार्ट पेमेंट कर सकेंगे। उपभोक्ता महीने में कई बार पार्ट पेमेंट कर सकेंगे। बिजली बिल बकाया ज्यादा होने पर उपभोक्ताओं को किस्तों में भुगतान के लिए अफसरों के पास जाना पड़ता था। यदि अफसर नहीं मिले तो उन्हें वापस लौटना पड़ता था। इससे बिजली निगम को भी राजस्व की हानि होती थी। इसे देखते हुए बिजली निगम के चेयरमैन एम देवराज ने पार्ट पेमेंट की सुविधा शुरू कराने के निर्देश दिए हैं।
-------
कम से कम सौ रुपये जमा कर सकेंगे
उपभोक्ता पार्ट पेमेंट के रूप में कम से कम सौ रुपये जमा कर सकेंगे। इससे कम की धनराशि स्वीकार नहीं की जाएगी। यदि बकाए में कनेक्शन कट गया है तो कुल बिल का 25 प्रतिशत जमा करना होगा। अभी उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत धनराशि जमा करनी पड़ती है। इसके बाद भी अफसर के ऊपर होता था कि वह कनेक्शन जोड़ने का आदेश दे या न दे।
--------
आनलाइन वालों को भी लाभ
आनलाइन बिजली बिल का भुगतान करने वालों को अब तक पूरी धनराशि जमा करनी पड़ती थी। अब आनलाइन पार्ट पेमेंट की सुविधा मिलने से उपभोक्ताओं को काफी फायदा होगा।
--------
अब उपभोक्ता पार्ट पेमेंट के माध्यम से किस्तों में बिल का भुगतान कर सकता है। इसके लिए कम से कम सौ रुपये जमा करने होंगे। साथ ही अगर किसी का अधिक बिल बकाया होने से कनेक्शन कट गया है, तो बकाया का 25 प्रतिशत बिल का भुगतान कर कनेक्शन को फिर से चालू करवा सकता है।
जयंती प्रसाद नारायण सिंह, विद्युत वितरण, बांदा मंडल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।