मंडल की सभी ग्राम पंचायतों में 19 को चलेगा स्वच्छता अभियान
क ग्राम पंचायत में श्रमदान के जरिए

मंडल की सभी ग्राम पंचायतों में 19 को चलेगा स्वच्छता अभियान
जागरण संवाददाता, बांदा : चित्रकूटधाम मंडल की सभी 1,403 ग्राम पंचायतों में श्रमदान के जरिए स्वच्छता अभियान चलेगा। मंडलायुक्त ने मंडलवासियों से अपील की है कि हर घर से लोग श्रमदान के लिए आगे आएं। स्वच्छता अभियान में बेहतर कार्य करने वाले दस ग्राम प्रधानों को मंडलायुक्त सम्मानित करेंगे।
मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने कहा है कि 19 जून को प्रत्येक ग्राम पंचायत में श्रमदान के जरिए स्वच्छता अभियान चलाया जाना है। इस दौरान प्लास्टिक व पालीथिन का कचरा इकट्ठा किया जाएगा। मंडल की 1403 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों के सहयोग से सुबह साढ़े पांच बजे से सात बजे तक यह अभियान चलेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में हर परिवार के लोग निकलें और गांव को स्वच्छ बनाएं। जिस गांव पंचायत में सबसे ज्यादा प्लास्टिक बैंक में कचरा इकट्ठा होगा, ऐसे हर ब्लाक के दस ग्राम प्रधानों को वह खुद सम्मानित करेंगे। कहा कि सभी जिला पंचायत राज अधिकारी इसके नोडल बनाए गए हैं। सीडीओ इनका मार्ग दर्शन करेंगे और बीडीओ ब्लाक में अभियान की कमान संभालेंगे और साथ ही खुद ग्राम पंचायत में इसकी अगुवाई करेंगे।
---------------
प्लास्टिक कचरा बेचने की जिम्मेदारी उठाएंगे डीएम
बांदा : मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने कहा है कि अब पालीथिन व प्लास्टिक का उपयोग ईंट व सड़क बनाने में किया जा रहा है। जिलाधिकारी श्रमदान से इकट्ठा प्लास्टिक कचरे को बिकवाने की जिम्मेदारी उठाएंगे। पीडब्ल्यूडी अफसरों से वार्ता कर इकट्ठा पालीथिन व प्लास्टिक कचरे का सड़क बनाने में उपयोग कराएंगे। जो भी आय होगी, ग्राम पंचायतों को दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।