Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकौशल एक्सप्रेस में आग की सूचना से मची अफरा-तफरी, बोगी में धुआं भरने के बाद सहम गए यात्री; सामने आया कारण

    Updated: Thu, 29 Feb 2024 03:45 PM (IST)

    जबलपुर से चलकर निजामुद्दीन की ओर जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस में बुधवार को सफर के दौरान एक सामान्य बोगी में धुआं भर गया। इससे यात्री सहम गए। यात्रियों को आग लगने का शक हुआ तो ट्रेन में मौजूद कर्वी पुलिस स्कार्ट को सूचना दी गई। कर्वी पुलिस ने थाना जीआरपी को सूचना दी। बोगी में आग की सूचना जीआरपी के साथ ही रेल अधिकारियों को लगी तो अफरा-तफरी मच गई।

    Hero Image
    महाकौशल एक्सप्रेस में आग की सूचना से मची अफरा-तफरी

    जागरण संवाददाता, बांदा। जबलपुर से चलकर निजामुद्दीन की ओर जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस की जनरल बोगी में बुधवार की आधी रात को आग लगने की सूचना जीआरपी को मिली। इससे रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन बांदा रेलवे स्टेशन पहुंची तो जीआरपी, आरपीएफ और रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए। देखा तो फायर सिलेंडर लीक होने की वजह से धुआं भरा हुआ था। पूरी तरह से चेकअप करने के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबलपुर से चलकर निजामुद्दीन की ओर जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार को सफर के दौरान एक सामान्य बोगी में धुआं भर गया। इससे यात्री सहम गए। यात्रियों को आग लगने का शक हुआ तो ट्रेन में मौजूद कर्वी पुलिस स्कार्ट को सूचना दी गई। कर्वी पुलिस ने थाना जीआरपी को सूचना दी।

    बोगी में आग लगने की सूचना जीआरपी के साथ ही रेल अधिकारियों को लगी तो अफरा-तफरी मच गई। सभी ट्रेन के आने का इंतजार करने लगे। रात तकरीबन 12 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन रेलवे स्टेशन पहुंची तो जीआरपी और रेल अधिकारी बोगी में घुसे। वहां पर जाकर देखा तो आग लगने जैसी कोई बात नहीं थी।

    जीआरपी थाना प्रभारी नवेंदु शेखर अग्निहोत्री ने बताया कि बोगी में फायर सिलेंडर टंगा हुआ था। उसकी पिन निकल जाने की वजह से सिलेंडर लीक हुआ और उसका धुआं बोगी में भर गया। यात्रियों को ऐसा लगा कि बोगी में आग लग गई है। जीआरपी थाना प्रभारी और स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार शिवहरे ने बताया कि पूरी तरह से जांच करने के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।