रामकेश के राज्यमंत्री बनने पर जिले भर में मना जश्न
जागरण संवाददाता बांदा योगी मंत्रिमंडल में तिदवारी विधायक रामकेश निषाद के शामिल होने पर

जागरण संवाददाता, बांदा : योगी मंत्रिमंडल में तिदवारी विधायक रामकेश निषाद के शामिल होने पर जिले भर में जश्न मना। उनके पैतृक गांव पैलानी डेरा में घर के बाहर पूरे दिन लोगों का तांता लगा रहा। यहां अबीर-गुलाल उड़ा और मिठाई बांटी गई। शहर स्थित उनके आवास में स्वजनों के साथ लोगों ने खुशियां मनाईं। तिदवारी सीट से विधायक बनने के बाद मंत्री बनने वाले रामकेश निषाद तीसरे विधायक हैं। इसके पहले यहां से चुनाव जीतकर विश्वनाथ प्रताप सिंह यूपी के मुख्यमंत्री बने थे। जबकि विशंभर निषाद यहां से बसपा में कई बार मंत्री बने।
तिदवारी विधानसभा सीट से करीब 20 हजार वोटों से जीत हासिल करने के बाद रामकेश निषाद के योगी मंत्रि मंडल में शामिल होने के पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे। जागरण ने इसे लेकर खबर भी प्रकाशित की थी। शुक्रवार को लखनऊ के स्टेडियम में जैसे ही शपथ के लिए उनका नाम राज्य मंत्री के लिए आया जिलेवासी खुशी से उछल पड़े। विधायक रामकेश निषाद को राज्य मंत्री बनाने के बाद उनके पैत्रक गांव पैलानी डेरा में समर्थकों ने राज्य मंत्री के घर पहुंचकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी और मीठा खिला कर खुशी का इजहार किया। वही समर्थकों ने पटाखे फोड़े, राज्य मंत्री के चाचा छंगेलाल निषाद,संतराम पुजारी, गोरेलाल, सियाराम निषाद, राज्य मंत्री के बड़े भाई रामबली निषाद, सुखराम निषाद, बलराम निषाद,जगराम निषाद, प्रेमचंद निषाद, रामचंद्र निषाद, हरिश्चंद्र निषाद, धर्म राज निषाद मौजूद रहे। राकेश निषाद, मुन्ना निषाद,गोरे महराज, बब्बूसिंह, लाखन सिंह बांदा,शफीक अली,देवी दीन, अरविद चंदेल, रामशेखर गुप्ता पिपरोदर आदि मंत्री बनने के जश्न में देर रात तक डूबे रहे। उधर, शहर में इंदिरा नगर स्थित उनके आवास में भी खुशियों का दौर दोपहर से शुरू हुआ तो देर रात चलता रहा। राज्यमंत्री के बेटे जय प्रकाश निषाद का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। बधाई देते हुए राजेंद्र कुमार मिश्रा, चंदशेखर निषाद, फ़ूल चंद्र निषाद भानु प्रताप निषाद जनार्दन निषाद ने जमकर गुलाल उड़ाया।
------------------------
जिले को मिलेगी विकास में गति
बांदा : जिले को राज्यमंत्री का ओहदा मिलने के बाद अब तेजी से हो रहे विकास को और अधिक
गति मिलने की उम्मीदें जाग गई हैं। तिदवारी विधानसभा से पहली बार विधायक चुने गए निषाद समाज से आने वाले रामकेश निषाद को आखिरकार प्रदेश की योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में राज्यमंत्री बनाया गया। प्रदेश के राज्यमंत्री के रूप में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथ लेकर रामकेश ने संवैधानिक परंपरा का निर्वाहन किया और प्रदेश के साथ ही जिले के विकास का पहिया तेजी से घुमाने का संकल्प दोहराया। पैलानी डेरा के रहने वाले रामकेश निषाद पेशे से अधिवक्ता हैं और भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा जिलाध्यक्ष हैं। हालांकि उनके विधानसभा चुनाव लड़ने के दौरान जिला उपाध्यक्ष रहे संजय सिंह को जिला संयोजक के रूप में जिम्मेदारी सौंप दी गई थी। उनके राज्यमंत्री बनने पीछे उनका निषाद बिरादरी से होने और संगठन से जुड़े होने को माना जा रहा था।
------------------
साधारण वकील से मंत्री तक का सफर
बांदा : तिदवारी विधायक और यूपी की योगी-2 कैबिनेट में जगह पाने वाले रामकेश निषाद ने एक साधारण अधिवक्ता से राज्यमंत्री तक का सफर पूरा किया है। महज दो साल से भी कम समय में रामकेश ने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है। वह दो साल पहले तक एक साधारण अधिवक्ता के रूप में जिला न्यायालय में वकालत करते थे। लेकिन जब सितारों ने अपना खेल दिखाया तो उन्हें सरकारी वकील बनने का मौका मिला। हालांकि कुछ ही महीनों बाद उन्हें भाजपा ने संगठन की जिम्मेदारी सौंपते हुए जिलाध्यक्ष बना दिया। जिलाध्यक्ष बनने के करीब साल भर बाद ही 2022 के विधानसभा में भाजपा के टिकट पर वह विधायक चुने गए और अब राज्यमंत्री के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे और जिले को विकास की राह पर लेकर जाएंगे।
---------------
वीवीआइपी सीट रही है तिदवारी
बांदा : जिले की तिदवारी विधानसभा हमेशा से ही वीवीआइपी सीट में शुमार रही है। जिले की तिदवारी विधानसभा से राजा विश्वनाथ प्रताप सिंह चुनाव लड़कर मुख्यमंत्री बने थे, वहीं फतेहपुर लोकसभा से सांसद निर्वाचित होकर देश के प्रधानमंत्री के रूप पदासीन हुए थे। जबकि समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और वर्तमान में राज्यसभा सांसद विशंभर निषाद भी कई बार कैबिनेट व राज्यमंत्री के रूप में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। देश को प्रधानमंत्री और प्रदेश को मुख्यमंत्री देने वाली तिदवारी सीट को एक बार फिर से प्रदेश में प्रतिनिधित्व मिलने की खबर से जिले में खुशी का माहौल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।