Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हुईं बुंदेलखंड विवि परीक्षा

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 28 Mar 2022 11:03 PM (IST)

    जागरण संवाददाता बांदा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की परीक्षा सोमवार को जनपद के सभी 63 महाविद्यालयो

    Hero Image
    सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हुईं बुंदेलखंड विवि परीक्षा

    जागरण संवाददाता, बांदा : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की परीक्षा सोमवार को जनपद के सभी 63 महाविद्यालयों में सीसीटीवी कैमरों की निगहबानी में शुरू हुईं। परीक्षार्थियों को सघन तलाशी लेने के बाद अंदर दाखिल होने दिया गया। परीक्षा के दौरान महाविद्यालय पर गठित टीमें निगरानी करती रहीं। जेएन डिग्री कालेज में 12 और राजकीय महिला डिग्री कालेज में पांच परीक्षार्थियों ने किनारा कर लिया। हालांकि पहले दिन किसी महाविद्यालय में नकलची नहीं पकड़े गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की परीक्षा जनपद के 63 महाविद्यालयों में दो पालियों में कराई गईं। सोमवार को सुबह सात बजे की पाली में परीक्षार्थी मंदिरों में मत्था टेकने के बाद परीक्षा देने पहुंचे। कई छात्र-छात्राओं ने बुजुर्गों व माता-पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद परीक्षा देने पहुंचे। राजकीय महिला डिग्री कालेज में मुख्य गेट पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई। प्राचार्य डा.दीपाली गुप्ता ने नकल रोधी टीम के साथ खुद कक्षाओं में भ्रमण करती रहीं। उन्होंने बताया कि उनके यहां पहले दिन 201 परीक्षार्थियों में 196 उपस्थित हुईं। जबकि पांच परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। उनके यहां नकल करते कोई परीक्षार्थी नहीं पकड़ा गया। उधर, पंडित जवाहर लाल नेहरू कालेज में नकल रोकने के लिए बेहद सख्ती रखी गई। परीक्षार्थी मोबाइल व अन्य सामग्री लेकर पहुंचे तो उनके मोबाइल आदि बाहर ही जमा करा दिए गए। इसके साथ ही प्राध्यापकों की टीम ने गेट में सघन तलाशी ली। कालेज के 23 कक्षों में कड़ी निगरानी के बीच परीक्षाएं हुईं। परीक्षा के नोडल अधिकारी अतुल शुक्ला ने बताया कि यहां पहली मीटिग में 181 परीक्षार्थियों में सात अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी मीटिग में 106 में एक परीक्षार्थी नहीं आया। बीकाम द्वितीय वर्ष में 17 में तीन, बीएससी बाटनी द्वितीय वर्ष में 106 में दो गैरहाजिर रहे। जबकि बीएससी गणित में 60 में दो परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। जबकि दूसरी पाली में बीए प्रथम वर्ष में 101 में दो, बीकाम प्रथम वर्ष में पांच परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उधर, राजीव गांधी डीएवी महाविद्यालय में प्राचार्य डा.रामभरत सिंह तोमर ने बताया कि प्रथम पाली में 187 परीक्षार्थी रहे। इनमें चार अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली में 84 में एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा।

    -----------------

    परीक्षा देते समय बेहोश हुई छात्रा, मची अफरा-तफरी

    बांदा: पंडित जेएन डिग्री कालेज में परीक्षा देते समय बीए प्रथम वर्ष की छात्रा अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। इससे कालेज में अफरा-तफरी मच गई। प्राचार्य डा.केएस कुशवाहा और प्राध्यापक डा.संतोष भदौरिया आदि ने छात्रा के चेहरे पर पानी के छीटे डाले, करीब आधे घंटे बाद उसे होश आया। इसके बाद उसे किनारे जमीन में बैठाकर परीक्षा दिलाई गई। प्राचार्य ने बताया कि वह मेज में बैठने पर असहज महसूस कर रही थी।

    ----------------

    बीकाम में अंग्रेजी माध्यम पेपर देख परीक्षार्थियों के उड़े होश

    बांदा : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में सोमवार को परीक्षा शुरू हुईं तो परीक्षार्थियों के बीच पेपर वितरित किए गए। परीक्षार्थियों ने देखा कि बी.काम प्रथम वर्ष में बिजनेस कम्युनिकेशन का प्रथम पेपर पूरी तरह अंग्रेजी में था तो उनके होश उड़ गए। प्राचार्य ने इसकी जानकारी विश्वविद्यालय में दी। वहां से निर्देश के बाद पेपर को हिदी में रूपांतरित कर दिया गया। इस बीच करीब आधा घंटा तक परीक्षा बाधित रही।