Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुल बना पर मुक्तिधाम तक एप्रोच रोड नहीं, होती दिक्कत

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 18 Jul 2021 06:40 PM (IST)

    जागरण संवाददाता बांदा जिले के हरदौली घाट राजघाट और खाईंपार मुक्तिधाम स्थल का डीएम

    Hero Image
    पुल बना पर मुक्तिधाम तक एप्रोच रोड नहीं, होती दिक्कत

    जागरण संवाददाता, बांदा : जिले के हरदौली घाट, राजघाट और खाईंपार मुक्तिधाम स्थल का डीएम ने निरीक्षण किया। इस दौरान हरदौली घाट व राजघाट में विद्युत शवदाह गृह की मशीन खराब मिली। सार्वजनिक शौचालय शोपीस मिले। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था पर वार्षिक अनुबंध की कार्रवाई करने को कहा। साथ ही जल्द शौचालय मरम्मत के निर्देश दिए। खाईंपार में पुल होने पर एप्रोच रोड नहीं होने से आवागमन में दिक्कत की बात सामने आने पर जल्द सड़क निर्माण करने के आदेश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह रविवार को हरदौली घाट मुक्तिधाम पहुंचे। संतोष गुप्ता ने बताया कि हरदौली घाट एवं राजघाट में विद्युत शवदाह गृह की मशीन खराब है। सार्वजनिक शौचालय बना हुआ है लेकिन निष्प्रयोज्य है। अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि शीघ्र मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी को विद्युत शवदाह गृह की मशीन की जल्द मरम्मत कराए जाने के लिए संबंधित कार्यदायी संस्था से वार्षिक अनुबंध की कार्रवाई को कहा और सार्वजनिक शौचालय को शीघ्र क्रियाशील कराए जाने के निर्देश दिए।

    जमीन की पैमाइश कर बनेगा पार्किंग स्थल

    समिति के सदस्यों ने वाहन पार्किंग के लिए मुक्तिधाम के पास की भूमि की पैमाइश करा बनवाने की मांग की। डीएम आनंद कुमार सिंह ने एसडीएम को निर्देश दिए कि भूमि की पैमाइश कराकर ग्रामसभा से बदलने की नियमानुसार कार्रवाई कराई जाए। सदस्यों ने बताया कि मुक्तिधाम खाईंपार के रामनिवास मंदिर के पास पुल बना हुआ है, लेकिन एप्रोच रोड़ मुक्तिधाम तक नहीं बनी है। डीएम ने अधिशाषी अधिकारी को 15वें वित्त से सड़क निर्माण का प्रस्ताव कराए जाने का निर्देश दिया।

    शवदाह शेड निर्माण का चल रहा काम

    अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि मुक्तिधाम हरदौली घाट में पांच और खाईंपार में दो शवदाह शेडों के निर्माण का काम चल रहा है। जिनको मानक के अनुरूप बनाए जाने के निर्देश दिए गए।

    -----------------

    जुलाई के अंत कर पूरा कर लें राष्ट्रीय ध्वज का प्लेटफार्म

    जागरण संवाददाता, बांदा : नवाब टैंक के अटल सरोवर पार्क में हो रहे विकास कार्य का जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। पाथवे इंटरलाकिग के कार्य की प्रगति देखी। निर्देश दिए कि जुलाई माह के अंत तक राष्ट्रीय ध्वज के प्लेटफार्म को पूरा कर लिया जाए। बांदा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों संग पहुंचे डीएम ने अटल सरोवर पार्क के पाथवे इंटरलाकिग कार्य को तेज गति से करने के निर्देश दिए। कहा कि राष्ट्रीय ध्वज के प्लेटफार्म को इसी माह पूरा कर लिया जाए।