संक्रमण से बचाव के लिए रहें सचेत, चार संक्रमित और मिले
रहें सचेत चार संक्रित और मिले ...और पढ़ें

संक्रमण से बचाव के लिए रहें सचेत, चार संक्रमित और मिले
जागरण संवाददाता, बांदा : कोरोना संक्रमण के जोर पकड़ने का खतरा मंडरा रहा है। इससे बचाव के लिए पूरी तरह सचेत रहें। जांच में चार नये मरीज और संक्रमित मिले हैं। सभी का उपचार चल रहा है।
जनपद में इस समय संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। स्वास्थ्य टीमें मरीजों की जांच के लिए सैंपल ले रही हैं। उनके बीमारी के लक्षणों की भी जानकारी ली जा रही है। रोडवेज में हमीरपुर के बस यात्री युवक की जांच की गई। जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। बांदा के स्वास्थ्य विभाग ने हमीरपुर जनपद में इसकी सूचना दी है। इसके अलावा नरैनी में दो महिलाओं व एक पुरुष की रिपार्ट पाजिटिव आयी है। जिससे नये संक्रमितों में दो महिलाएं व दो पुरुष शामिल हैं। चिकित्सकों की देखरेख में उनके स्वास्थ की जानकारी की जा रही है। उनका उपचार करने के साथ बचाव की जानकारी दी जा रही है। सीएमओ डा. अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि मास्क लगाने व बचाव के अन्य नियमों का पालन करने से संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता है। इससे हर किसी से बचाव के लिए उनकी ओर से अपील की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।