Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dog Attack: काटा..घसीटा..चीखता रहा 3 साल का मासूम बच्चा, कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला

    By vimal pandey Edited By: Anurag Shukla1
    Updated: Wed, 23 Jul 2025 12:48 PM (IST)

    Banda Dog Attack बांदा में तीन साल के मासूम की कुत्तों के झुंड ने जान ले ली। किराना की दुकान से सामान लेने गए मासूम को कुत्तों ने घेर लिया। इसके बाद उस पर अटैक कर दिया। पांच से छह कुत्तों ने उसे बुरी तरह से काटा। अधिक खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई।

    Hero Image
    बांदा में कुत्तों ने मासूम को मार डाला।

    जागरण संवाददाता, बांदा। बांदा में दिल दहलाने दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक तीन साल के मासूम बच्चे को आवारा कुत्तों ने झुंड में आकर अचानक हमला कर दिया। कुत्तों ने न सिर्फ बच्चे को जमीन पर गिरा दिया बलकि उसे घसीटा। उसे बुरी तरह से नोच डाला। कुछ ही देर में तड़प-तड़प कर मासूम की जान चली गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किराना की दुकान से समान लेने गए एक तीन साल के मासूम को पांच कुत्तों ने घेरकर नोंच डाला। कुत्तों के हमले के दौरान आस पास के लोग जब तक पहुंचते तब तक कुत्तों ने मासूम को बुरी तरह से काट डाला था। आनन- फानन स्वजन बच्चे के अस्पताल ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। 

    गिरवां थाना क्षेत्र के पथराहा गांव में बुधवार को  सुबह पंकज कुशवाहा का तीन वर्षीय बेटा कृष्णा मां के कहने पर कुछ घरेलू सामान लेने के लिए घर से दौ सौ मीटर की दूरी पर एक किराना की दुकान गया था। दुकान के पहले ही पांच आवारा कुत्ते बैठे थे। बच्चे को देखकर पहले तो कुत्तों ने भौंकना शुरू कर दिया। बाद में बच्चे पर बुरी तरह से हमला कर दिया। 

    आवारा कुत्तों ने बच्चे को बुरी तरह से काटा। इधर आसपास के लोगों ने जब देखा तो बच्चे को बचाने के लिए कुत्तों को दौड़ाया। स्वजन मौके पर बच्चे को लेकर पीएचसी ले गए लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण बच्चे की मौत हो गई। स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है। कृष्णा अपने घर में सबसे छोटा  था जब कि  चार बड़ी बहनें हैं।