Banda Road Accident: घने कोहरे के चलते ट्रक और ट्रेलर की जोरदार टक्कर, मौके पर एक की मौत
Banda Road Accident उत्तरप्रदेश के बांदा जिले में कोहरे की धुंध में मिक्सर प्लांट मशीन लेने जा रहे खाली ट्रेलर व ट्रक में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रेलर के चालक की मौके पर मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, बांदा: उत्तरप्रदेश के बांदा जिले में कोहरे की धुंध में मिक्सर प्लांट मशीन लेने जा रहे खाली ट्रेलर व ट्रक में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रेलर के चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि ट्रक टक्कर के बाद सड़क के नीचे खंती में पलट गया। इस हादसे में ट्रक का चालक घायल हो गया। पुलिस ने केबिन में फंसे चालकों को बाहर निकलवाया तब तक एक की मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरे चालक को रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज भेजा गया, जहां उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई।
जानकारी के मुताबिक कानपुर नगर के थाना ककवन ग्राम गजफ्फरपुर निवासी रामविलास का 35 वर्षीय पुत्र चालक अजय यादव रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे ट्रेलर लेकर नरैनी जा रहा था। कथित तौर पर वहां उसे गिट्टी के मिक्सर प्लांट को लादना था। इस दौरान घने कोहरे के कारण शहर कोतवाली के बांधा पुरवा गांव के पास सामने से आ रहा दूसरा ट्रक तेज गति में भिड़ गया।
इस जोरदार टक्कर में दोनों वाहनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रक सड़क के नीचे खंती में जा गिरा। हादसे में ट्रेलर के चालक अजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे ट्रक का 35 वर्षीय चालक घायल हो गया। पुलिस ने उसे वाहन से बाहर निकलवाकर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां वह मरहम पट्टी के बाद छुट्टी कराकर कहीं दूसरी जगह चला गया।
मृतक के परिजनों से किया संपर्क
इधर मृतक चालक के पास मिले मोबाइल से पुलिस ने स्वजन को घटना की सूचना दी। मृतक के भाई राजन ने बताया कि वह भी ट्रक चलाता है। हादसे के समय मृतक भाई नरैनी के आगे पन्ना रोड में करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर था। नरैनी में बनी सड़क के लिए आया मिक्सर प्लांट उसके बड़े भाई को लखनऊ ले जाना था, जिसके लिए वह नरैनी जा रहा था।
दुर्घटना में जान गंवाने वाला चालक तीन भाइयों में बड़ा था और उसकी चार बहनें हैं। करीब तीन वर्ष से वह ट्रक चला रहा था। पिता के पास कुल डेढ़ बीघा जमीन है। इससे वह खेती करते हैं। आरोप लगाया कि पुलिस उसके भाई को तुरंत यदि अस्पताल ले जाती तो शायद जान बच सकती थी। कोतवाली निरीक्षक श्यामबाबू शुक्ला ने बताया कि चालक की मौत पहले हो गई थी। इससे स्वजन के आने का पुलिस इंतजार कर रही थी। स्वजन के आने पर लिखा-पढ़ी की गई है।
शादी की चल रही थी बात, स्वजन हुए बेहाल
स्वजन ने बताया कि मृतक अजय की इसी वर्ष शादी करनी थी। इसके लिए कई जगह रिश्ते की बात चल रही थी। हादसे को लेकर मां मीरा समेत अन्य स्वजन बेहाल हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।