UP News: जेल से छूटे युवक ने होटल संचालक पर ताना अवैध असलहा, मची अफरा-तफरी
बांदा में एक युवक जो हाल ही में जेल से छूटा था उसने एक होटल संचालक को अवैध हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। घटना रेलवे स्टेशन के पास हुई जहाँ यु ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बांदा। जेल से छूटकर बाहर आए युवक ने होटल संचालक पर जंग लगा अवैध असलहा तानकर गोलियों से भूनने की धमकी दी। उसके असलहा निकालने व लहराने से अफरा-तफरी मच गई। बाद में आरोपित वहां से साथियों के साथ फरार हो गया। पुलिस उसे रात भर खोजती रही।
सीसीटीवी फुटेज में आरोपित का दृश्य कैद हुआ है। पुलिस एक साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उधर चर्चा यह भी है कि आरोपित युवक का बाद में दूसरे युवकों से विवाद हुआ। जिसमें मारपीट भी हुई है।
रेलवे स्टेशन के बाहर शुक्रवार देर रात करीब सवा 12 बजे कटरा मुहल्ले का एक युवक नशे में अपने साथियों के साथ खाने के होटल में गया था। जहां उसने होटल संचालक से पनीर व अंडे की सब्जी खिलाने को कहा।
लेकिन होटल संचालक ने बताया कि उनके पास खाना समाप्त हो चुका है। इतनी बात सुनते ही आरोपित ने बताया कि मैं नौ दिन पहले जेल से छूटकर बाहर आया हूं। अवैध असलहा निकालकर आरोपित युवक ने होटल संचालक पर तान दिया। इससे आसपास खड़े लोग दहशत में आ गए।
कुछ लोगों ने किसी तरह समझाकर मामला शांत कराया। लेकिन आरोपित युवक जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से साथियों के साथ चला गया। सूचना मिलने पर डायल 112 व नगर कोतवाली की पुलिस आरोपित युवक की खोजबीन में जुटी रही है।
कोतवाली निरीक्षक बलराम सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।