Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में डायरिया से युवक की मौत, 14 की हालत बिगड़ी; मौसम के बार बार बदलने से बढ़ रही बीमारियां

    Updated: Fri, 30 May 2025 11:52 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में मौसम के बदलाव के कारण बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। डायरिया से एक युवक की मौत हो गई और 14 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं डॉक्टर स्वच्छ पानी पीने ताजा भोजन करने और गर्मी में सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।

    Hero Image
    जिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीज। जागरण

    जागरण संवाददाता, बांदा। मौसम के बार-बार बदलने से बीमारियों को बढ़ावा मिल रहा है। डायरिया की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। जबकि 14 लोगों की हालत बिगड़ गई। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी तेज धूप तो कभी आंधी व वर्षा की स्थिति बन रही है। मौसम का मिजाज बिगड़ने से डायरिया, बुखार, पेट दर्द व बदन दर्द आदि के मरीज ज्यादा अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिसमें चिकित्सक मामूली पीड़ितों को दवा दिलाकर घर जाने की छुट्टी कर रहे हैं, जबकि गंभीर मरीजों को भर्ती कराया जा रहा है। 

    इसी क्रम में चमरौडी मुहल्ला निवासी बदलू के 18 वर्षीय पुत्र सचिन को स्वजन ने डायरिया की चपेट में आने से बुधवार रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। 

    इसके अलावा डायरिया से हालत बिगड़ने पर काशीराम कालोनी निवासी नौ माह की दामिनी, जरैली कोठी मुहल्ले के 32 वर्षीय करन, गुरेह गांव के तीन वर्षीय सत्यम, अलीगंज के छह वर्षीय अजहर,बरेठीकला गांव के तीन वर्षीय हर्षपाल, निम्नीपार की 27 वर्षीय गुड़िया, करहिया गांव के 20 वर्षीय जयसिंह, नजरबाग की 70 वर्षीय मनोदिया,छाबीतालाब मुहल्ले के 46 वर्षीय छोटू आदि का उपचार जिला अस्पताल में कराया गया है। 

    चिकित्सक डा. विनीत सचान ने बताया कि स्वच्छ पानी का सेवन करें। बासी भोजन करने से बचें, ताजा खाना खाएं। घर से बाहर निकलते समय गमछा व छाते आदि का इस्तेमाल करें।

    ठीक से पानी पीकर बाहर निकले। अधिक जरूरत न होने पर दो पहिया वाहन से लंबी दूरी का सफर दो पहर की धूप की समय न करें। तरल पेय पदार्थों का सेवन करें। बाजार की अधिक तैलीय खाद्य पदार्थों का सेवन ज्यादा न करें।