Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banda News: कामतानाथ के दर्शन कर लौट रहे युवक की रास्ते में जहर खाने से मौत, सड़क हादसे में युवक ने तोड़ा दम

    By shailendra sharmaEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Wed, 09 Nov 2022 12:53 AM (IST)

    मां ने बताया कि छोटू ही उनका सहारा था। बेटे का इलाज भी नहीं हो सका और उसने दम तोड़ दिया। उनके पति की कई साल पहले मौत हो चुकी है। बड़े बेटे चिंदू बाजपेयी की करीब सात माह पहले बाइक दुर्घटना में मौत हो गई थी।

    Hero Image
    बड़े भाई की भी हादसे में मौत हुई थी।

    बांदा, जागरण संवाददाता। कामतानाथ के दर्शन कर लौट रहे युवक ने रास्ते में सल्फास खा ली। हालत बिगड़ने पर दोस्तों ने बिसंडा सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्वजन के लाने पर इलाज शुरू हुआ, कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने कागजी कार्रवाई की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, बबेरू कस्बा निवासी 32 वर्षीय छोटू पुत्र स्व. पप्पू सोमवार को दोस्तों के साथ चित्रकूट कामतानाथ के दर्शन करने गया था। वहां से लौटते समय छोटू की हालत बिगड़ने लगी। दोस्तों ने बताया कि सल्फास खाने से हालत बिगड़ी और उसके बाद उसे बिसंडा सीएचसी में भर्ती कराया।

    पति और बड़ा बेटा पहले ही छोड़ चुके हैं दुनिया 

    सूचना पर जिला अस्पताल पहुंची मां ऊषा ने बताया कि छोटू ही उनका सहारा था। बेटे का इलाज भी नहीं हो सका और उसने दम तोड़ दिया। उनके पति की कई साल पहले मौत हो चुकी है। बड़े बेटे चिंदू बाजपेयी की करीब सात माह पहले बाइक दुर्घटना में मौत हो गई थी। छोटू पेशे से चालक था और उसके सहारे ही घर चलता था। 

    बेटे के बांधना चाहती थीं सेहरा, उठ गई अर्थी

    बेटे की मौत के बाद बिलखती मां ने कहा कि बेटे की जल्द शादी करने की सोच रही थीं। वह पड़ोस के दोस्तों के साथ कामदगिरि की परिक्रमा करने जाने की बात कहकर निकला था। पता नहीं किस वजह से इतना बड़ा कदम उठा लिया।

    अज्ञात वाहन की टक्कर से ससुराल जा रहे युवक की मौत, पत्नी घायल

    पत्नी को लेकर ससुराल जा रहे युवक बाइक में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने गिरवां के बांसी गांव के पास दंपती को तड़पते देखा तो पुलिस को सूचना दी। दोनों को रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। 

    स्वजन ने बताया कि बड़े भाई की भी हादसे में मौत हुई थी। कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र के शिवपुरी पूर्वी निवासी छोटेलाल दिवाकर का 30 वर्षीय पुत्र सुमित अपनी पत्नी हेमलता के साथ बाइक से मध्य प्रदेश के पन्ना जिला के चंद्रावल ससुराल जा रहे थे। 

    सोमवार शाम जैसे ही गिरवां के बांसी गांव के पास पहुंचे, सामने से आए तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों उछलकर दूर जा गिरे और तड़पने लगे। लहूलुहान हालत में राहगीरों ने तड़पते देखा तो पुलिस को सूचना दी। दोनों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान सुमित की मौत हो गई। सूचना पर स्वजन पहुंचे और चीख-पुकार मच गई।