UP News: बेटी के प्रेम प्रसंग को लेकर पति-पत्नी में हुआ विवाद, बांदा में महिला ने जहर खाकर दी जान
बांदा में एक महिला ने बेटी के प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या कर ली। पति-पत्नी के बीच इस बात को लेकर तीन साल से विवाद चल रहा था। घटना के दिन भी दोनों में तकरार हुई जिसके बाद पत्नी ने खेत में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जागरण संवाददाता, बांदा। बेटी के प्रेम-प्रसंग को लेकर पति-पत्नी के बीच तीन साल से विवाद चल रहा था। घटना के दिन भी दोनों के बीच तकरार हुई। पति ने प्रेमी की शिकायत करने थाने जाने को कहा तो पत्नी ने खेत में जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए हैं।
दिवंगत हुई महिला के मायके से भाई ने पति पर हत्या करने का आरोप लगाया। उधर अपनी चार बहनों के साथ प्रेमी के पास सूरत जाने के लिए घर से निकली बड़ी बेटी को महाराष्ट्र की जीआरपी व सिविल पुलिस ने ट्रेन से बरामद किया।
जिले के पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेकर पांचों बेटियों को बरामद करने के लिए तीन टीमें गठित की थीं, जिनकी सूचना पर उन्हें बरामद करने में सफलता मिली है।
यह है पूरा मामला
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 40 वर्षीय महिला ने शनिवार दोपहर गांव के खेत में पेड़ के नीचे जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। ग्रामीणों ने उसे खेत में पड़े देखकर स्वजन को जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की।
महिला के पति ने बताया कि उसके भांजे से 20 वर्षीय बड़ी बेटी का करीब तीन वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जबकि उसके बहन व बहनोई दोनों की शादी करने की जगह जान देने की बात कह रहे थे, लेकिन उसकी पत्नी भांजे से ही उसकी शादी करने की इच्छा जता रही थी।
इसी बात को लेकर तीन वर्षों से उसका पत्नी से विवाद होता रहा है। प्रेमी और वह सूरत में टायल्स का काम करते हैं। वह दो दिन पहले वहां से घर लौटा था, लेकिन रात में पत्नी से फोन पर विवाद होने से वह खेत वाले घर में सोया था।
घर से उसकी बेटियां जाते समय अपने चार वर्षीय बच्चे को परिवारिक लोगों के पास छोड़ गई थीं। पत्नी भी घर से बबेरू जाने के लिए कहकर निकली थी। इसके बाद उसने घरेलू कलह के चलते यह कदम उठाया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह ने बताया कि पांचों बहनों को बरामद करने के लिए टीमें गठित करते हुए महाराष्ट्र व अन्य जनपदों में सूचना दी गई थी, जिससे महाराष्ट्र के भुसावल रेलवे स्टेशन से उन्हें बरामद किया गया। उन्हें वापस लाने के लिए पुलिस टीम रवाना हुई है। प्रथम दृष्टया महिला का आत्महत्या करना लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी जहर खाने का मामला सामने आया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।