Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Banda News: तेजी से बढ़ रहा नदियों का जल स्तर, प्रशासन ने नाविकों को सौंपे लाइफ सपोर्ट जैकेट

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 04:38 PM (IST)

    बांदा जिले में केन और यमुना नदी का जल स्तर तेज़ी से बढ़ रहा है। प्रशासन ने खप्टिहा कला कस्बे में नाविकों को लाइफ सपोर्ट जैकेट उपलब्ध कराई हैं। अब सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक ही नाव का संचालन होगा। जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने बाढ़ आपदा से निपटने के लिए प्रशासन को दिशा-निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    केन नदी का बढ़ा जल स्तर। जागरण

    जागरण संवाददाता, बांदा। जिले में बह रहीं केन व यमुना नदी का जल स्तर रविवार देर रात से लगातार एक से डेढ़ मीटर प्रतिदिन बढ़ रहा है। सोमवार को केन नदी का जल स्तर 96.44 मीटर था, जो मंगलवार को 1.86 मीटर बढ़कर 98.30 मीटर हो गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी प्रकार से यमुना नदी का जल स्तर 90.16 मीटर था, जो मंगलवार को 1.22 मीटर बढ़ कर 91.38 मीटर हो गया। जलमग्न गौरी-अमारा रपटे से आवागमन चल रहा है। 

    प्रशासन ने खप्टिहा कला कस्बे को नाव से आवागमन करने वाले लोगों के लिए नाविकों को लाइफ सपोर्ट जैकेट उपलब्ध करवाई हैं। वहीं शाम के बाद संचालन भी बंद करवाया है। अब सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक ही नदी पर नाव का संचालन होगा।

    तहसील क्षेत्र के खप्टिहाकला को छनिहन डेरा, सेमरा डेरा, शिवपाल डेरा, डोलन डेरा बरेहटा, शिवरामपुर, कैथी, पंडितन डेरा आदि गांवों व मजरों के आने जाने वाले ग्रामीणों व छात्रों को अब बिना लाइफ सपोर्ट जैकेट के नाव से नदी पार नहीं करनी पड़ेगी। 

    दैनिक जागरण ने लगातार सपोर्ट लाइफ जैकेट न होने को लेकर ग्रामीणों व छात्रों के नाव से पार करते हुए खबरें प्रकाशित की। जिसको प्रशासन ने तो संज्ञान में नहीं लिया लेकिन जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन को तत्काल लाइफ सपोर्ट जैकेट उपलब्ध करवाने के लिए कहा। 

    जिस पर मंगलवार को दो दर्जन लाइफ सपोर्ट जैकेट तहसील पहुंचीं। जिन्हें तहसीलदार राधेश्याम सिंह ने नाविकों को सौंपी। उन्होंने इसे पहने के तरीके बताते हुए नाविकों को मानक व क्षमता के अनुसार निर्धारित समय सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक ही संचालन करने की बात समझाई। 

    यह भी कहा कि नाव में सवार सभी को लाइफ सपोर्ट जैकेट अनिवार्य रूप से पहनाएं। जलशक्तिराज्य मंत्री रामकेश निषाद ने बताया कि उन्होंने जिला प्रशासन को बाढ आपदा से निपटने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ को संभावित बाढ़ को लेकर तैनाती किए जाने को लेकर निर्देशित किया है।