भैंस चराने खेत गई मां, शोहदे ने घर में घुसकर अकेली युवती से की छेड़छाड़, शादी रुकवाने की दी धमकी
पैलानी में एक युवती के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। चिल्ला थाना क्षेत्र के एक गांव में आरोपी राम मूरत कुशवाहा ने युवती को अकेली पाकर उससे छेड़छाड़ की और धमकी दी। पीड़िता की मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, पैलानी । घर में सहेली के साथ युवती को अकेले देखकर गांव के शोहदे ने अंदर घुसकर छेड़खानी की। बात करने पर शादी दूसरी जगह न होने के लिए धमकाया। पीड़िता की मां ने आरोपित के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चिल्ला थाना के एक गांव निवासी 19 वर्षीय युवती आठ सितंबर की शाम 500 बजे अपनी सहेली के साथ घर में थी। तभी गांव के राम मूरत कुशवाहा ने घर जाकर दरवाजा खुलवाते हुए युवती के साथ छेड़छाड़ किया। युवती ने विरोध किया तो आरोपित ने धमकी दिया कि वह शादी किसी दूसरी जगह उसकी नहीं होने देगा।
भैंस चराने गई थी मां
युवती की मां ने चिल्ला थाने में तहरीर देकर बताया कि घटना के समय वह भैंस चराने खेतों की ओर गई थी। जबकि पति मजदूरी के लिए कानपुर गए हैं । घर में घुसे आरोपित राममूरत ने बेटी से यह भी कहा कि तुम मुझसे बराबर बात किया करो। उसकी बातों से मेरी बेटी सहम गई। खेत से जब मैं घर गई तो बेटी ने आप बीती बताई है।
थाना प्रभारी संदीप तिवारी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर युवक राममूरत कुशवाहा के विरुद्ध घर में घुसकर ,छेड़छाड़ करना और धमकी देने को लेकर प्राथमिकी की दर्ज कर ली गई है। युवती का डाक्टरी परीक्षण कराया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।