Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banda News: पति ने पान-मसाला खाने से मना किया तो विवाहिता ने फंदा लगाकर की खुदकुशी

    बांदा के तिंदवारा गांव में एक 26 वर्षीय विवाहिता शिवदेवी ने साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति के अनुसार पान मसाला खाने से मना करने पर उसने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मायके पक्ष ने किसी भी तरह के विवाद से इनकार किया है। शिवदेवी का एक बेटा है।

    By sujit dixit Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 03 Jul 2025 08:52 PM (IST)
    Hero Image
    पति ने पान-मसाला खाने से मना किया तो विवाहिता ने फंदा लगाकर की खुदकुशी

    जागरण संवाददाता, बांदा। विवाहिता ने साड़ी से फंदा लगाकर की खुदकुशी। पति ने बताया कि पत्नी पान मसाला खाती थी। खाने से मना करने पर उसने आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    तिंदवारा गांव के जमुनीपुरवा निवासी सम्राट राजपूत की 26 वर्षीय पत्नी शिवदेवी ने बुधवार शाम अपने खेत में बने मकान में साड़ी से फंदा लगा लिया। घटना के समय पति गांव स्थित मकान में था। 

    देर शाम वह मौके पर गया तो उसे पत्नी का शव कमरे में लगे बांस से लटका मिला। पति ने उसके मायके व पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल देखा। पति ने बताया कि घटना से करीब ढाई घंटे पहले पत्नी शिवदेवी पान मसाला खाए थे। उसे पान मसाला खाने से मना किया तो नाराज होकर उसने यह कदम उठाया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मायके जामू गांव निवासी पिता शिवमोहन ने बताया कि घर में किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ। उसी घर में शिवदेवी की बड़ी बहन रामादेवी की जेठ बद्री प्रसाद के साथ शादी हुई है। इससे दोनों बहनों की ससुराल एक ही घर में है। 

    शिवदेवी के एक बेटा है। उसका पति दिल्ली से तीन माह पहले पेंटिंग का काम करके घर लौटा था। घटना से स्वजन बेहाल हैं। कोतवाली निरीक्षक बलराम सिंह ने बताया कि मायके या ससुरालीजन की ओर से आरोप संबंधी कोई तहरीर नहीं दी गई है।