Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banda News: छापेमारी में डीएम ने पकड़ा अवैध खनन, तीन पोकलैंड व 20 ट्रक सीज

    बांदा में जिलाधिकारी ने भूरेड़ी खदान पर छापा मारकर अवैध खनन का पर्दाफाश किया। पट्टे की अवधि खत्म होने के बाद भी खनन जारी था। मौके से 20 ट्रक और तीन पोकलैंड मशीनें जब्त की गईं। खनिज अधिकारी को जांच कर दो दिन में रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है। अवैध खनन के लिए पट्टाधारक पर दो करोड़ तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

    By vimal pandey Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 19 Jun 2025 04:15 PM (IST)
    Hero Image
    छापेमारी में डीएम ने पकड़ा अवैध खनन, तीन पोकलैंड व 20 ट्रक सीज

    जागरण संवाददाता, बांदा। जिलाधिकारी ने खनिज और प्रशासनिक टीम के साथ बुधवार को सुबह भुरेड़ी खदान में अचानक छापेमारी की। यहां जांच के दौरान पट्टा की अवधि समाप्त होने के बाद भी खनन होते पाया गया। 

    मौके पर मिले 20 ट्रक और तीन पोकलैंड मशीन सीज कर दी गई। डीएम ने खनिज अधिकारी को पट्टा क्षेत्र में अवैध खनन की जांच कर दो दिन में रिपोर्ट मांगी है।

    सदर तहसील के भूरागढ़ के बगल केन नदी में संचालित भुरेड़ी खदान का पट्टा 16 दिसंबर 2024 से 17 जून 2025 के लिए किया गया था। 17 जून की 12 बजे रात्रि के बाद किया गया खनन अवैध है। 

    जिलाधिकारी जे.रीभा ने जिला खनिज अधिकारी राज रंजन सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बुधवार को सुबह नौ बजे भुरेड़ी खदान पहुंचकर जांच की। मौके पर केन नदी में खनन किया जा रहा था। 

    करीब 20 ओवरलोड ट्रक खड़े मिले। साथ ही तीन पोकलैंड व जेसीबी भी खनन करते पकड़ी गईं। सभी को सीजकर मटौंध थाने में खड़ा कराया गया है। 

    जिलाधिकारी ने खनन पट्टा क्षेत्र से बाहर और नियम विरुद्ध पट्टा क्षेत्र के अंदर किए गए खनन की जांच के निर्देश खनिज अधिकारी को दिए। 

    कहा कि जांच कर दो दिन में रिपोर्ट दें। अधिकारियों के मुताबिक पट्टाधारक ने खनन क्षेत्र सीमा के बाहर बड़े पैमाने पर खनन किया है। उस पर करीब दो करोड़ तक का जुर्माना हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें