Banda News : जल भराव की परेशानी से नहीं मिला छुटकारा, दो मकान और ढहे
बांदा के भभुवा गांव में लगातार बारिश से कई गांवों का पानी भर गया है जिससे गांव टापू जैसा बन गया है। जलभराव के कारण कई मकान गिर गए हैं और लोगों को पंचायत भवन में ठहराया गया है। प्रशासन पानी निकालने के लिए प्रयास कर रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

-संवाद सहयोगी, बांदा । सप्ताह भर से ज्यादा समय से रुक- रुक कर हो रही वर्षा के चलते ग्राम भभुवा में कई गांवों का पानी घुस गया है। जल भराव से गांव की स्थिति टापू जैसी बनी है। जिसके चलते एक दर्जन से अधिक मकान गिर चुके हैं।वहीं दो परिवारों को और मकान ढहने से पंचायत भवन में ठहराया गया हैं। प्रशासन को पानी निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही । इसके बाद भी अभी सही से सफलता नहीं मिल पा रही है।
विकासखंड बबेरू के ग्राम पंचायत भभुवा में वर्षा की वजह से करीब एक दर्जन गांवों का पानी भभुआ गांव में घुस गया है। जिसकी चपेट में करीब 300 मकान आकर जल मग्न हो गए। पानी के चलते ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया। वहीं सूचना पर प्रशासन तीन दिनों से पानी निकालने के लिए सेक्टर, के साथ पीडब्ल्यूडी की सड़क को कटकर रास्ता बना चुकी है। लेकिन स्थिति में सुधार नहीं आया। पानी निकलने के लिए प्रशासन अधिकारी कड़ी मशक्कत कर रहे हैं।
प्रभावित क्षेत्र का किया भ्रमण
शुक्रवार को उप जिलाधिकारी अविनाश त्यागी नाथ, नायब तहसीलदार मनोहर सिंह एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल ने गांव पहुंचकर जलमग्न गलियों व प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण किया जहां पर ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा व्यक्त की। उर्मिला पत्नी रामकिशोर, राम गोपाल पुत्र कटुवा, रामस्वरूप, हीरामणि ,रामू, रामविलास, अर्जुन यादव, प्रहलाद ,चंद्र प्रकाश ,नथुआ सहित करीब एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों के मकान पूरी तरह से गिर गए हैं ।
वहीं आधा सैकड़ा मकान गिरने की स्थित में हैं । नायब तहसीलदार मनोहर सिंह ने बताया कि रामविलास यादव, अर्जुन यादव के मकान पूरी तरह से गिर गए हैं। जिन्हें पंचायत भवन में विस्थापित किया गया है। उनके परिवार को खाने पीने की व्यवस्था के लिए ग्राम प्रधान चंदन सिंह ,कोटेदार के अलावा ग्राम पंचायत अधिकारी दिग्विजय सिंह को लगाया गया है।
पीड़ितों के साथ की बैठक
ग्राम पंचायत भवन में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल ने पीड़ित परिवारों के साथ बैठक की ।वही जिन परिवारों के मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं उनको बसाए जाने की बात कही है, और कहां कि शीघ्र ही प्रशासन पानी निकालने के लिए प्रयास कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।