Banda News: खाद न मिलने से किसानों ने लगाया जाम, काटा हंगामा, वाहनों में की तोड़फोड़
बांदा में खाद की कमी से परेशान किसानों ने पनगरा समिति के बाहर सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने वाहनों में तोड़फोड़ की और पुलिस से बहस की जिससे यातायात बाधित हुआ। पुलिस ने हस्तक्षेप कर टोकन बांटे और खाद वितरण शुरू किया। आरोप है कि कुछ अराजक तत्वों ने जाम लगाकर स्थिति बिगाड़ी। पुलिस ने हंगामा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

जागरण संवाददाता, बांदा। खाद की समस्या को लेकर क्षेत्र में आए दिन किसान मुख्य मार्ग में जाम लगा रहे हैं। बुधवार को भी पनगरा समिति में खाद समय से न मिलने पर आक्रोशित किसानों ने मुख्य चौराहे में जाम लगा दिया। किसानों व उनके साथ मौजूद लोगों ने जमकर हंगामा काटा। वाहनों में तोड़फोड़ की।
पुलिस व समिति के सचिव से जमकर नोक-झोक हुई। इससे आवागमन बाधित हो गया। अस्पताल जाने वालों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ा। पुलिस समझाकर स्थिति नियंत्रित की। टोकन वितरित कर खाद बांटी गई। इस बीच करीब आधा घंटे तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा है।
नरैनी बी पैक्स एवं पनगरा समिति में खाद को लेकर किसानों की भीड़ लग रही है। नरैनी बी पैक्स के संचालन प्रभारी ने किसी तरह से खाद वितरण करने के लिए नियमानुसार टोकन देकर उन्हें खाद वितरण किया। लेकिन सीमा से ज्यादा किसानों की भीड़ होने के कारण संभालना मुश्किल हो गया।
किसानों के साथ शामिल एक दर्जन शराबियों ने मुख्य मार्ग पर हंगामा काटा। और रोड को जाम कर दिया। पुलिस बल ने किसी तरह से उन शराबियों व साथ में खड़े किसानों को रास्ते से हटाया। इस बीच जाम लगाए लोगों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की।
पुलिस के समझाने के बाद उन्हें राजस्व लेखपाल परवेज ने किसी तरह से 251 लोगों को टोकन दिए। सचिव पवन त्रिपाठी ने पुलिस की मौजूदगी में किसी तरह से खाद का वितरण किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों एवं सचिव से काफी देर तक किसानों ने नोक झोंक भी की, लेकिन समस्या को संभालने के लिए पुलिस बल ने शांति का परिचय देते हुए किसी तरह से खाद का वितरण कराया।
इस दौरान सचिव व पुलिस कर्मियों का कहना रहा है किसान तो शांत रहते हैं। लेकिन अराजकतत्व जानबूझकर रोड़ों पर जाम लगाकर आवागमन बाधित करते हैं। जिससे सीएचसी उपचार कराने के लिए जाने वाले मरीज और तीमारदार भी काफी परेशान रहे।
उधर सचिव का यह भी कहना है कि समितियां में यदि खाद है तो खाद का वितरण पुलिस मौजूदगी में होता है। तो रोड जाम करने की क्या आवश्यकता है। जानबूझकर रोड पर जाम लगाकर आवागमन बाधित करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
उधर पुलिस का कहना है कि कुछ शराबियों को हंगामा करते हुए फुटेज बरामद किए गए हैं। उन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।