Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बांदा में शराब के नशे में डॉक्टर ने तीमारदार से की बदसलूकी, CMO ने दिए जांच के निर्देश

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 08:29 PM (IST)

    बांदा के तिंदवारी पीएचसी में नशे में धुत डॉक्टर ने घायल बच्चे के तीमारदारों से बदसलूकी की। परिजनों ने चिकित्साधिकारी से शिकायत की जिस पर जांच का भरोसा दिया गया। एक अन्य मामले में रात्रि ड्यूटी से डॉक्टर गायब मिले। सीएमओ ने घटना की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    तीमारदार से चिकित्सक ने शराब के नशे में की बदसलूकी, सीएमओ ने दिए जांच के निर्देश

    जागरण संवाददाता, बांदा। तिंदवारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में रविवार को घायल बच्चे का उपचार कराने पहुंचे। शराब के नशे में धुत चिकित्सक ने उनके साथ बदसलूकी करते हुए भगाने की धमकी दी। तीमारदार ने प्रभारी चिकित्साधिकारी व सीएमओ से मामले की शिकायत की। जिस पर सीएमओ ने जांच कराकर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिंदवारी पीएचसी में पिपरगवां गांव निवासी शिवेंद्र प्रताप बेटे ओम के सिर में चोंट लगने पर पीएचसी लेकर पहुंचे। उनके साथ स्वजन गुड्डा सिंह व महिला तीमारदार भी थे। बच्चे के सिर फटने से टांका लगने थे। ओपीडी में डा. जितेंद्र वर्मा शराब के नशे में थे।

    उन्होंने शराब के नशे में टांके लगाने से मना किया। जिस पर वह महिला तीमारदार समेत मौजूद तीमारदारों पर भड़क उठे। वह वहां से और कहीं ले जाने की धमकी दे डाली। जिस पर इसकी सूचना गुड्डा सिंह ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. नरेंद्र विश्वकर्मा व सीएमओ डा. बिजेंद्र को दी। सीएमओ ने जांच करवा कर कार्रवाई का भरोसा दिया। घायल बेटे का इलाज चिकित्सक के बजाय फार्मासिस्ट असगर खान ने किया।

    वहीं एक अन्य मामले में रात्रिकालीन ड्यूटी के दौरान चिकित्सक के नदारद रहने पर कस्बा निवासी तीमारदार मइयादीन साहू को अपने मरीज को रात में जिला अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। उन्होंने रात में ही पीएचसी में रात्रिकालीन ड्यूटी से चिकित्सक के नदारद रहने की शिकायत आयुक्त से की। इस संबंध में डा. जितेंद्र वर्मा से बात करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो सकी।

    सीएमओ डा. बिजेंद्र का कहना है कि चिकित्सक के शराब के नशे में होने की जानकारी मिली है जांच करवा रहे हैं, कार्रवाई की जाएगी।