Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banda News: डायरिया से बच्चे की मौत, 15 की और हालत बिगड़ी

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 08:37 PM (IST)

    बांदा में बारिश के मौसम में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है। डायरिया से एक बच्चे की मौत हो गई है जबकि 15 अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल में रोजाना डायरिया और पेट दर्द के करीब 30 मरीज आ रहे हैं। डॉक्टरों ने लोगों को खाने-पीने में सावधानी बरतने और स्वच्छ पानी पीने की सलाह दी है।

    Hero Image
    डायरिया से बच्चे की मौत, 15 की और हालत बिगड़ी

    जागरण संवाददाता, बांदा। वर्षा के मौसम में डायरिया व पेट दर्द की समस्या बढ़ गई है। डायरिया की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई। जबकि हालत बिगड़ने पर 15 लोगों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। चिकित्सक उपचार के साथ बचाव के उपाय मरीजों को बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला अस्पताल की ओपीडी में रोजाना डायरिया व पेट दर्द के करीब 30 मरीज पहुंच रहे हैं। जिनमें मामूली पीड़ितों को दवा देकर घर जाने की छुट्टी की जा रही है। गंभीर मरीजों को भर्ती कराया जा रहा है। भूरागढ़ गांव निवासी श्यामू के तीन वर्षीय पुत्र विकास को बुधवार सुबह डायरिया से हालत बिगड़ने पर स्वजन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।

    जहां उपचार के दौरान गुरुवार को बच्चे की मौत हो गई। बिलखते स्वजन बच्चे का शव घर ले गए हैं। इसके अलावा अतर्रा कस्बा निवासी 23 वर्षीय पूजा, मवई गांव की ढाई वर्षीय मानकी, करहिया गांव के तीन वर्षीय अयांश , न्यूरिया की आठ वर्षीय नैनसी, इंदिरा नगर के छह वर्षीय मनदीप, मसूरी गांव के 13 वर्षीय अरविंद, रहुनिया गांव की सात वर्षीय गौरी आदि को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    जिला अस्पताल के वरिष्ठ ईएमओ डा. विनीत सचान का कहना है कि मौसम को देखते हुए खाने पीने में सावधानी रखें। स्वच्छ पानी पीएं। ताजा भोजन करें। बाजार के अधिक तैलीय खाद्य पदार्थों का सेवन ज्यादा न करें।